आज के समय में बेस्ट आईपैड ब्रांड की बात करें तो पहला नाम एप्पल का ही आता है। एप्पल अपने आईपैड में आपको लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ एडवांस फीचर्स भी प्रोवाइड करता है। यदि आप अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए या गेमिंग के लिए आईपैड लेने का विचार कर रहें हैं तो यहां पर आप बेस्ट आईपैड की लिस्ट को जरूर चेक कर लें। इन आईपैड को आप स्कूल, कालेज से लेकर गेमिंग, पेंटिंग तथा अन्य कार्यों के लिए भी यूज कर सकते हैं। आइये अब आपको Best Apple iPad की कीमत तहा फीचर्स आदि के बारे में जानकारी देते हैं।

1. Apple 2022 iPadAir (10.9-inch Wi-Fi, 256GB) – (5th Generation)

इसमें आपको 256 GB स्टोरेज स्पेस दिया जाता है। इसमें आप फोटो तथा वीडियो को आसानी से स्टोर कर सकते हैं। इसमें आपको आईपैड OS ऑपरेटिंग सिस्टम दिया जाता है। जो इसको चलाने में फास्ट तथा स्मूद बनाता है। लाइट वेट और पोर्टेबल साइज के कारण यूजर्स ने इसको काफी अच्छी रेटिंग भी दी है। सिक्योरिटी केलिए इसमें टच आईडी की सुविधा भी दी हुई है। इसमें न्यूरल इंजन के साथ एम1 चिप भी दी हुई है। इसमें 12MP वाइड कैमरा और सेंटर स्टेज के साथ 12MP अल्ट्रा वाइड फ्रंट कैमरा आपको दिया जाता है। इसकी कीमत 72,499 रुपये है।

2. Apple 2021 iPad (Wi-Fi, 64GB) – Silver (9th Generation)

भारत में इस आईपैड को सबसे ज्यादा खरीदा जाता है। इसमें 10.2 इंच की डिस्प्ले दी हुई है। इसमें आपको वाई-फाई कनेक्टिविटी की सुविधा भी दी गई है। स्टीरियो लैंडस्केप स्पीकर भी इसमें दिए गए हैं। इसके 64 GB स्टोरेज स्पेस को 256 GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं। न्यूरल इंजन के साथ Apple A13 बायोनिक चिप भी इसमें दी हुई है। इसको आप मात्र 32,900 रुपये में खरीद सकते हैं।

3. Apple 2022 iPadAir (10.9-inch, Wi-Fi, 64GB) – Blue (5th Generation)

इस आईपैड में आपको वाई-फाई कनेक्टिविटी की सुविधा मिलती है। इसकी मदद से आप सभी OTT एप्स को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। इसमें आपको प्रोमोशन, ट्रू टोन और पी3 वाइड कलर के साथ शानदार 11-इंच लिक्विड रेटिना डिस्प्ले दी जति है। इसकी पिक्चर क्वालिटी काफी शानदार रहती है। इसमें 12MP वाइड कैमरा और सेंटर स्टेज के साथ 12MP अल्ट्रा वाइड फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस आईपैड को आप मात्र 57,999 रुपये में खरीद सकते हैं।

4. Apple 2022 10.9-inch iPad (Wi-Fi, 64GB) – Pink (10th Generation)

यह 64GB स्टोरेज के साथ कई एडवांस फीचर्स के साथ आता है। इसमें आप सेफ्ली अपनी फोटो और वीडियो स्टोर कर सकते हैं। 10 घंटे तक वेब सर्फिंग या वीडियो आप इसमने देख सकते हैं। इसको 10th Generation यूजर्स ने अच्छी रेटिंग दी है। इसमें 12MP वाइड बैक कैमरा, सेंटर स्टेज के साथ लैंडस्केप 12MP अल्ट्रा वाइड फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें आपको कई कलर ऑप्शन दिए जाते हैं। इसको आप मात्र 39,900 रुपये में खरीद सकते हैं।