Wednesday, December 31, 2025
HomeHealthब्रेकफास्ट में इस नाश्ते को करने से तेजी से घटेगा वजन, काफी...

ब्रेकफास्ट में इस नाश्ते को करने से तेजी से घटेगा वजन, काफी कम समय में बनेगा स्वादिष्ट खाना

नई दिल्ली:  मोटापे की समस्या से आज के समय में हर कोई परेशान है क्योकि तेजी से बदल रही दिनचर्या के चलते लोग पेट भरने के लिए किसी भी तरह काी  चीजों को खाकर पेट भर लेते है जो हमारे शरीर में तेजी से असर डालने का काम करती है। यदि आप सुबह की शुरूआत अच्छे नाश्ते से करते है तो इससे शरीर स्वस्थ रहने के साथ एनर्जी से भरपूर रहता है. इसीलिए नाश्ता पोषण से भरपूर होने के साथ स्वादिष्ट होना जरूरी है। ऐसी ही कुछ नाश्ते की रेसिपीज आज हम आपको बताने जा रहे है जो आपके वजन को तेजी से साथ कम (Weight Loss) करेगी।

- Advertisement -

वजन घटाने वाला नाश्ता

बेसन का चीला

ब्रेकफास्ट में यदि आप काफी कम तेज के साथ बेसन का चीला बनाते है तो यह चीला (Cheela) शरीर को अच्छी प्रोटीन देने में मदद करता है। चीला बनाने के लिए कटोरे में बेसन लें और उसमें कुछ कटी हुई सब्जियां के साथ नमक-मिर्च डाल लें। फिर इसका घोल तैयार करके इसे तवे पर फैलाकर दोनों तरफ से पका लें। इसे हरी चटनी के साथ खाएं।

फलों के साथ ओट्स

ओट्स का सेवन करने से वेट लॉस करने का सबसे अच्छा तरीका है। ओट्स में दूध, फल,शहद और दालचीनी पाउडर डालकर बना सकते हैं. इसमें कुछ सूखे मेवे भी डाल सकते हैं।

- Advertisement -

अंकूरित मूंग की डाल

हरी मूंग की दाल का सेवन करना भी वजन को कम करने का सबसे शानदार तरीका है सके ले आप हरी मूंग को रात में धोकर इसे गीले कपड़े में बांधकर रख दें। सुबह जब यह मूंग अंकूरित (Sprouts) हो जाएं तो इसमें प्याज, टमाटर, मिर्च डालकर नींबू और नमक डालकर खा लें।

अंडे की भुजिया और ब्रेड

सुबह के नाश्ते में अंडे की भुजिया सबसे पौष्टिक नाश्ता माना जाता है। रोज सुबह 2 अंडे की भुजिया को ब्रेड या बन के साथ खाने से वजन तेजी के साथ घटता है। अंडों से शरीर को प्रोटीन मिलता है।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular