Wednesday, December 31, 2025
HomeHealth पति को काबू में रखने के लिए अजमाएं ये टोटके, इशारों पर...

 पति को काबू में रखने के लिए अजमाएं ये टोटके, इशारों पर नाचेगा पति

नई दिल्ली : पति पत्नि का रिश्ता प्यार की डोर से बंधा रहता है जिसमें एक के कमजोर होने से रिश्ते में दरार पड़नी शुरू हो जाती है। अक्सर देखा जाता है कि पत्नि के रहते पति दूसरी औरतो पर ज्यादा रूचि रखता है। और पत्नि से हमेशा दूरिंया बनाकर रखता है। जिससे दोनों के बीच में हमेशा लड़ाई झगड़ा होना शुरू हो जाता है। यदि आपके साथ भी ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है तो आज हम बता रहे है ऐसे टोटके जिसको करने से पति आपके आस पास ही बना रहेगा। इन उपायों को करके आप अपने पति को काबू में कर सकती है तो जानते है ये उपाय..

- Advertisement -

 इन उपायों को करने से होगी दूर समस्याएं

पति को वश में करन के लिए सोमवार को दिन एक सफेद कपड़ा या फिर सफेद रूमाल जो आपके पति का हो तो और ही अच्छा होगा। उसमें सिंदूर को चमेली के तेल या फिर देशी गाय के घी मिलाकर उस कपड़े या रूमाल के ऊपर ऊँ लिखें।

उसके बाद ऊँ के नीचे ही आप श्रीम लिखें उसके नीचे फिर ह्रीम लिखें।

- Advertisement -

इसके बाद आप एक नीबू लेकर उसे चार भागों में काट ले। उन चारो कटे हुए नीबू पर में लाल सिंदूर डाल दे।
नीबू पर सिंदूर डालते समय वक्त आपको मन ही मन यह मनोकामना करें कि मेरे पति हमेशा मुझे प्यार करें। उसका गुस्सा शांत हो जाए, हमेशा मेरे काम पर मेरा साथ दे। और मेरे साथ अच्छे से रहें।
इस प्रार्थना को 11 बार बोल दें और 11 बार ही नीबू के ऊपर सिंदूर डाल दें लेकिन ध्यान रखें कि 11 से अधिक बार प्रार्थना को नही करना है।।

फिर इसके बाद उस पोटली को बांधकर के रख लीजिएगा।

सोमवार से लेकर शनिवार तक इस पोटली को अपने पास रखे या फिर अपनी अलमारी में रखें।

फिर शनिवार के दिन उस पोटली को अपने पति के सिर से या पति की फोटो के ऊपर से सात बार उतारकर चुपचाप किसी पीपल के पेड़ के नीचे रख दे। ये उपा. शनिवार के दिन 12 बजे से पहले करें।

इस उपाय को करने के बाद से आप खुद महसूस करेंगे कि आपका पति पहले से शामत हो जाएगा। जैसा आप चाहेगी वैसा ही काम वो करने लगेगा।

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. tazahindisamachar.com इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular