इस नए डिजाइन में बने पनीर रोल, सभी को आएगी बहुत पसंद 

Paneer Roll Recipe आजकल के समय में बाहर रेडी पर खाना खाना सभी को बहुत पसन्द आता है। विशेष कर अगर आपके स्वाद और खूबसूरती का जाएगा एक साथ मिले तो और मजा आता है। पनीर रोल एक बहुत ही स्वादिष्ट रोल है जिसे केवल बच्चे ही नहीं बल्कि बड़े भी बहुत पसंद करते हैं।

अगर पनीर रोल आपका भी पसंदीदा है और आप इसे बनाने की रेसिपी जानना चाहते हैं तो नीचे दी गई लिस्ट आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाली है। आज हम आपको पनीर रोल बनाने की ऐसी टिप्स बताने जा रहे हैं जिससे आपका पनीर रोल बहुत ही स्वादिष्ट बनेगा।  

Paneer Roll Tasty Recipe

पनीर रोल बनाने के लिए सबसे पहले आपको रोल के पराठे बनाने होंगे। 

Step 1 

रोल का पराठा बनाने के लिए गेहूं के आटे को हल्के हाथ से गुथ ले और उसमें थोड़ा सा नमक और घी डालकर उसे अच्छे से मिला लें। 

Step 2

अब आटे की छोटी-छोटी लोई काटकर इसे तवे पर पराठे की तरह पका ली और इसमें घी लगा दें। 

Step 3

आपका पराठा तैयार हो चुका है अब आपको स्टफिंग बनानी है।

Step 4

पनीर की स्टफिंग बनाने के लिए पनीर को लंबे-लंबे टुकड़ों में काटे और उसके साथ प्याज और कैप्सिकम डालकर फ्राई करें। 

Step 5

अब आपको एक कढ़ाई में थोड़ा सा तेल लेना है उसमें लहसुन की दो कली और अदरक को काटकर डाल देना है। 

Step 6

अब आपने जो प्याज और कैप्सिकम को मिक्स करके रखा है उसे भून ले। 

Step 7 

जब प्याज और कैप्सिकम थोड़ा लाल हो जाए तो उसमें पनीर भी मिला दे। 

Step 8

इसके बाद आपको इसमें स्वाद अनुसार नमक, काली मिर्च पाउडर, ½ चम्मच लाल मिर्च पाउडर। उसके बाद टोमैटो सॉस, सोया सॉस भी मिक्स करना है। 

Step 9

अब अंत में अपने स्टाफिंग को रोल में भर दे और आपके पनीर रोल तैयार।