Tuesday, December 30, 2025
HomeHealthसांप के काटने लेकर कई बीमारियो के लिए वरदान बनी यह संजीवनी...

सांप के काटने लेकर कई बीमारियो के लिए वरदान बनी यह संजीवनी बूटी, कैंसर  के लिए भी फायदेमंद

नई दिल्ली। प्राचीन काल में हर बीमारियों का इलाज औषधीयों से किया जाता रहा है। इस धरती में ऐसी कई जड़ीबूटियां है जो पल में  रोगों के दूर कर देती है। जिसमें एक जडीबूटी ऐसी भी है जो हर मर्ज की एक दवा के बराबर है। आज हम एक ऐसी ही औषधि के बारे में बताने जा रहे हैं जो हर खतरनाक बीमारी के अलावा सांप के जहर को खत्म करने के काम बी आती है। इस औषधि को सप्तपर्णी के नाम से जाना जाता है.। इसमें एंटी बैक्टीरियल, एंटी माइक्रोबियल और एंटी मलेरियल के गुए पाए जाते हैं जो तमाम बीमारियों के साथ सांप काटने तक के असर को दूर करने में मदद करती है।

- Advertisement -

आयुर्वेद एक्सपर्ट डॉ. प्रियंका सिंह के अनुसार सप्तपर्णी  नाम की यह औषधि गंभीर बीमारियों के लिए बेहद लाभकारी और फायदेमंद है। इसके कुछ साइड इफेक्ट भी हैं इसलिए इसका उपयोग करने से पहले आयुर्वेद चिकित्सक से परामर्श आवश्य कर लें।

ये है इस औषधि का महत्व, कमाल और उपयोग

- Advertisement -

चिकित्साधिकारी डॉ. प्रियंका सिंह के अनुसार सप्तपर्णी औषधि का आयुर्वेद में बहुत महत्व है। इसका उपयोग इसकी छाल का अर्क निकालकर पिलाने से दस्त लगने में फायदा करता है। इसके अलावा यह मलेरिया की कारगार दवा है। यह इम्यूनिटी सिस्टम को भी मजबूत करने में मदद करता है जिससे कैंसर जैसे रोगों से लड़ने की क्षमता शरीर को मिल जाती है। यह दवा हाई ब्लड प्रेशर को कम करती है। इस औषधि की छाल से त्वचा भी खिल उठती है।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular