आपको बता दें कि मौसम विभाग ने इसी सप्ताह दक्षिण भारत के 5 राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। IMD का कहना है कि मंगलवार तक बंगाल की खाड़ी पर कम दवाब का क्षेत्र बन जाएगा। इसके बाद यह पश्चिम तथा उत्तर-पश्चिम की और बढ़ेगा। इसके उपरांत 16 नवंबर तक कम दवाब के चलते तटीय क्षेत्रों में बारिश शुरू हो जायेगी। वहीं दक्षिण भारत में 15 नवंबर से बारिश शुरू हो जायेगी।
पांच दिन के लिए दी गई चेतावनी
आपको बता दें कि अगले 5 दिनों तक अंडमान निकोबार दीप समूह में हल्की तथा मध्यम बारिश होने की संभावना है। इस दौरान कई स्थानों पर गरज चमक के साथ बौछार पड़ेगी। आपको बता दें कि मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक तमिलनाडु, केरल, तटीय आंध्र प्रदेश, पुदुच्चेरी, कारायकल तथा रायलसीमा में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। जानकारी दे दें कि तमिलनाडु सरकार ने मायिलादुथूराई जिले में 14 नवंबर को स्कूल तथा कॉलेज को बंद करने का निर्णय दिया है।
इन स्थानों पर जारी हुआ ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने 13 तथा 14 नवंबर के लिए तमिलनाडु तथा पुदुच्चेरी के कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट को जारी किया है। यहां पर भारी बारिश होने की संभावना है। बता दें कि तमिलनाडु तथा पुदुच्चेरी के कुड्डालोर, चेंगलपट्टू, कांचीपुरम तथा विलुपुरम में भारी बारिश की संभावना के चलते अलर्ट जारी किया गया है।
15 नवंबर तक मौसम विभाग ने ओडिशा तथा पश्चिम बंगाल में भी बारिश होने की संभावना जताई है। इन क्षेत्रों के तटीय इलाकों में 16 नवंबर को भी बारिश हो सकती है। वहीं मेघालय, असम, मणिपुर, मिजोरम तथा त्रिपुरा में 17 नवंबर तक बारिश हो सकती है।
