नई दिल्ली: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए है। लगातार टीवी चैनल में उनकी सत्यता को जानने की कोशिशें भी की जा चुकी है। हमेशा खबरों पर बने रहने वाले धीरेंद्र का एक  बयान फिर से सुर्खियां बटोर रहा है।  खबरों में बने रहने वाले बागेश्वर बाबा ने अपने विवादित बयान में कहा कि वे अब जल्द ही मुस्लिम समाज के बीच कथा करेंगे।

इतना ही नही उन्होंने मुस्लिम टोपी पहनने को लेकर भी तंज कसा है। पंडित धीरेंद्र शास्त्री अपनी कथा के साथ साथ लोगों के पूछे गए सवालों की वजह से  ज्यादा चर्चा में बने रहते है। जिसके चलते उन्हें हर क्षेत्र में कथा करने के लिए बुलाया जाता है। इसी के बीच अब एक मुस्लिम समाज के व्यक्ति तनवीर खान ने उनसे तीन दिन की कथा कराने का अनुरोध किया है जिसे शास्त्री जी ने स्वीकार करते हुए उनका जिक्र हजारों की तदात वाली भीड़ में किया है।

तनवीर ने किया कथा कराने का अनुरोध

बाबा ने मुस्लिम समाज को ‘टोपी’ के नाम से संबोधित करते हुए कहा है कि वे अब मुस्लिम समाज के लोगों के बीच कथा करेंगे। इसका आगाज मध्य प्रदेश के कटनी जिले से ही होगा. बाबा ने बताया कि कटनी जिले में रहने वाले तनवीर सिंह ने उनसे कथा कराने की इच्छा जताई है। जिसके बाद हमने उनके न्योते को स्वीकार कर लिया है।

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मुसलमानों के पहनावे पर तंज कसते हुए कहा कि, ‘सब टोपी वालों को आने दो, और सबको इस सभा से एक होने दो’। देश के इतिहास में ऐसा पहली बार देखने को मिलेगा जब मुस्लिम समाज के बीच ये कथा वाची जाएगी। उन्होंने कहा कि पंडाल के बीच किसके बगल में किस धर्म का इंसान बैठा है, कोई नहीं जानता। एकता और शांति का संदेश  सिर्फ प्रभु की कथा ही मिल सकता है, जो उसी के बनाए संसार जुड़ा है।

हिंदू नववर्ष के मौके पर हिंदू धर्म सभा का आयोजन गांधी ग्राउंड में हुआ जहां कई बड़े साधु संतों के बीच धीरेंद्र शास्त्री और कथावाचक देवकी नंदन ठाकुर ने इस सभा को संबोधित किया। इसी दौरान साधु-संतों ने हिन्दुस्तान को हिन्दू राष्ट्र घोषित करने की मांग भी उठाई। धीरेंद्र शास्त्री ने हजारों की तदात में बैठे लोगों से कहा कि हिंदुओं को जातियों में बंटना बंद करना होगा। क्योंकि हम सब हिंदू एक हैं।