Tuesday, December 30, 2025
HomeIndiaLok Sabha Election 2024: बिहार में 7 चरणों में होगा चुनाव, इस...

Lok Sabha Election 2024: बिहार में 7 चरणों में होगा चुनाव, इस तारीख को होगी पहली वोटिंग

आपको बता दें की देशभर में लोकसभा चुनावों को 7 फेज में आयोजित किया जाएगा। इसके बाद में 4 जून 2024 को चुनाव परिणाम सामने आएगा। जानकारी दे दें की यह देश में चलने वाला सबसे लंबा चुनाव होगा, जो की 44 दिनों तक चलेगा। इस बार मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना दूसरा कार्यकाल पूरा करके तीसरी बार चुनाव लड़ेंगे।

- Advertisement -

किस तारीख को कितनी सीटों पर होगा चुनाव

आपको बता दें की पहले फेज के अंतर्गत 19 अप्रैल को 21 राज्यों की 102 सीटों पर मतदान होगा। दूसरे फेज के अंतर्गत 26 अप्रैल को 12 राज्यों की 88 सीटों पर मतदान होगा। तीसरा फेज 7 मई को शुरू होगा इसके अंतर्गत 13 राज्यों की 94 सीटों पर चुनाव होंगे। वहीं 13 मई को चौथा फेज शुरू होगा जिसमें 10 राज्यों की 96 सीटों पर चुनाव होंगे। पांचवा फेल 20 मई को शुरू होगा जिसमें 8 राज्यों की 49 सीटों पर चुनाव होगा। 25 मई को छठा फेज शुरू होगा और इसके अंतर्गत 7 राज्यों की 57 सीटों पर चुनाव होंगे। इसके बाद में 1 जून को 8 राज्यों की 57 सीटों पर चुनाव होंगे। इसके उपरांत 4 जून 2024 को चुनावों का परिणाम आएगा।

7 चरणों में बिहार में होंगे चुनाव

आपको बता दें की बिहार की 40 सीटों के लिए 7 चरणों में चुनाव होंगे। इसका पहला चरण 19 अप्रैल को शुरू होगा। जिसके अंतर्गत औरंगाबाद, नवादा, गया तथा जमुई की सीटें शामिल हैं। चुनाव का दूसरा चरण 26 अप्रैल को शुरू होगा जिसमें किशनगढ़, कटिहार, पूर्णिया तथा भागलपुर की सीटों पर चुनाव होंगे। बिहार में 7 मई को तीसरा चरण शुरू होगा। जिसके अंतर्गत झंझारपुर, सुपौल, मधेपुरा, अररिया, तथा खगड़िया में वोटिंग होंगी।

- Advertisement -

20 मई को पांचवे चरण की शुरुआत होगी। जिसके अंतर्गत मुजफ्फरनगर, मधुबनी, सारण, सीतामढ़ी तथा हाजीपुर में चुनाव होंगे। इसके बाद 25 मई को छठे चरण की शुरुआत होगी। जिसमें पश्चिमी चंपारण, वाल्मीकि नगर, शिवहर, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, वैशाली, महराजगंज तथा सिवान में चुनाव संपन्न होंगे। 1 जून को सातवें चरण की शुरुआत होगी, जिसके अंतर्गत पटना साहिब, नालंदा, आरा, पाटलिपुत्र, सासाराम, बक्सर, काराकाट तथा जहानाबाद में चुनाव होंगे।

- Advertisement -
Farha Zafar
Farha Zafarhttps://www.tazahindisamachar.com/
Farha Zafar: टीवी और डिजिटल की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाना ही मकसद है। स्वयं का यूट्यूब चैनल बनाकर उसे राजनैतिक कवरेज का बेहतरीन प्लेटफार्म बनाया। विजुअल की दुनिया में अमित छाप छोड़ने के बाद tazahindisamachar.com को दिसंबर 2022 में ज्वाइन किया। यहां नेशनल डेस्क के साथ ऑटोमोबाइल और गैजेट बीट पर काम किया। सभी बीट करते हुए पाठकों तक बेहतरीन और रिसर्च स्टोरी पहुंचाने की मेरी ये पहल जारी रहेगी।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular