Wednesday, December 31, 2025
HomeIndiaबीजेपी नेता के घर से चोरी हो गया बकरा, चोरों ने काटकर...

बीजेपी नेता के घर से चोरी हो गया बकरा, चोरों ने काटकर हजारों रूपए में बेच दिया

नई दिल्ली। जानवर कोई भी हो, यदि उसे पाला जे तो उससे प्यार इतना हो जाता है कि वो घर के सदस्य के रूप में गिना जाने लगता है।  लेकिन जब वो मर जाता है तो उसका शोक परिवार के सदस्य के जैसे होता है। ऐसा ही एक मामला अभी हाल ही में देखने को मिला, जहां एक बीजेपी नेता सुरेश कुमार गुप्ता के घर से बकरे के चोरी होने की बात पता चली।

- Advertisement -

हालाकि आरोपी पकड़े गए हैं। लेकिन अफ़सोस की बात तो यह है कि, उस पालतू  बकरे को मार दिया गया। आरोपी उस बकरे को चुराकर पहले दुर्ग ले गए और वहां उसे काटकर मात्र 27 हजार में बेंच दिया। फिलहाल पुलिस ने दोनों चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं बकरे की कीमत 2 लाख रूपये से ज्यादा की थी।

मृतक बकरा ‘शेरू’

बीजेपी नेता सुरेश कुमार गुप्ता के द्वारा 6 साल से पाला गया बकरा उनके परिवार के एक अहम सदस्य के समान था। उसे बच्चों की तरह रखा जाने के कारण उसका वजन 120 किलो का था। लोग इस बकरे को खऱीदने केलिए लाखों रूपए देने कौ तैयार रहते थे। लेकिन सुरेश कुमार गुप्ता इस बकरे कौ बेचने के लिए कभी तै.यार नही हुए। लेकिन चोरों में मौका पाकर बकरे की चोरी करके उसे लग्जरी कार में भरकर ले गए।  वहीं बकरा चोरी होने के बाद पीड़ित परिवार काफी मायूस था वहीं घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे पर चोरी की ये वारदात कैद हो गई है।

- Advertisement -

ASP ने किया था स्पेशल टीम का गठन

बीजेपी नेता जी ने घर से गायब हुए बकरे की शिकायत पुलिस थाने में जाकर की। जिसके बाद तत्काल आला-अधिकारी मौके पर पहुंच गए। बकरे की खोजबीन शुरू हो गई। वहीं इस पूरे मामले पर ASP ने कहा कि, आरोपियों की पहचान हो गई है और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी। दरअसल इस बकरे को बीजेपी नेता सुरेश कुमार गुप्ता करीब 6 सालों से पालकर अपने घर पर रखे थे। 8 फरवरी की सुबह लगभग 7ः30 हुंडई की वर्ना कार क्रमांक सीजी 07 सीपी 1177 में सवार होकर कुछ युवक आये और उसे चोरी कर ले गए।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular