Tuesday, December 30, 2025
HomeIndiaदोस्त के लिए प्रेमिका लानी है, शहर में लगवा दिए होर्डिंग, बन...

दोस्त के लिए प्रेमिका लानी है, शहर में लगवा दिए होर्डिंग, बन गए शोले के जय

नई दिल्ली। दोस्त वही होता है जो हर समय आपका साथ दें। आपके दुख सुख में भी एक स्तम्भ की ही तरह खड़ा मिले। और अपने दोस्त की तकलीफों को समझते हुए उसका हल ढूंढ निकालें। ऐसा ही एक दोस्त के कारनामे का वीडियो काफी वायरल हो रहे है जिसमें एक दोस्त की गर्लफ्रेंड ना होने से परेशान दोस्त ने ऐसा हल निकाला कि इसकी तारीफ हर जगह हो रही है।

- Advertisement -

वायरल हो रहा वीडियो कोलकाता का है जहां आंचल नाम के लड़के ने अपने बेस्ट फ्रेंड रियो की सिंगल लाइफ का दर्द समझते हुए उसने कोलकाता में एक होर्डिंग लगवा डाला, जिससे दोस्त के लिए गर्ल फ्रेंड खोज सके। आंचल  ने @ig_calcutta नाम के इंस्टाग्राम पर अपने दोस्त के लिए लगाए गए बिलबोर्ड की तस्वीर शेयर की है। जो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रही है।

तारीफों के पुल

आंचल ने कोलकत्ता शहर के एक खास जगह पर अपने दोस्त रियो का होर्डिंग लगाकर उसमें दोस्त की खूब तारीफ के पुल बाधें है। उसमें बताया है कि रियो ये सब जानता है कि कोलकाता में सबसे अच्छा पुचका (गोलगप्पे) कहां मिलता है। वह एक अच्छा काठी रोल बनाने के साथ शानदार फोटोग्राफर भी है उसकी गर्लफ्रेंड को पार्क स्ट्रीट जैसा काठी रोल का स्वाद तो मिलेगा ही, साथ ही में वो शानदार तस्वीरें भी खीचेगा।

- Advertisement -

बार कोड भी किया शेयर

इतना ही रियो की होर्डिंग के कोने में उसके टिंडर प्रोफाइल का बार कोड भी शेयर किया गया है। तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा गया है- अब आप ये सब जानने के बाद कौन पुचका डेट जाने को तैयार है।’ क्या वो प्रेमिका डिजर्व कर सकता है। दोस्त आंचल ने बिलबोर्ड में यह भी लिखा है कि यह उसके बेस्ट फ्रेंड की तरफ से लगवाया जा रहा है। जिसमें रियो की तस्वीर भी लगी हुई है।

बस ऐसा ही दोस्त चाहिए

दोस्त की अंजीब दोस्ती का यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसे यूजर्स भी देखना पसंद कर रहे है। कई यूजर तो कॉमेंट करके पूछ रहे हैं कि रियो कहां है? वे सभी इस खास से दोस्ती करना चाहते हैं।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular