Tuesday, December 30, 2025
HomeIndiaSDM ने अपने पद की दिखाई गर्मी, गुंदागर्दी करने पर सीएम मोहन...

SDM ने अपने पद की दिखाई गर्मी, गुंदागर्दी करने पर सीएम मोहन यादव ने बंधवा दिया बोरिया बिस्तर, किया सस्पेंड

नईदिल्ली।  मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में जब चारो ओर लोग रामलला के विरजमान होने की खुशियां बना रहे थे तो दूसरी ओर एक अधिकारी अपने पद का गलत इस्तेमाल करके गुडागर्दी करके दहशत फैलाने का काम करते नजर आ रहा था, जिसे देखने के बाद सरकारी कर्मचारियों पर सवाल उठने लगे हैं। दरअसल उमरिया जिले के बांधवगढ़ एसडीएम ने जिला मुख्यालय से 3 किलोमीटर दूर केवल साइड ना देने पर 2 युवकों की लाठियों से जम कर पिटाई करादी। एसडीएम ने दोनों लड़कों को केवल इस लिए पिटवाया की उन्हें साइड नहीं मिला।

- Advertisement -

बांधवगढ़ के एसडीएम की गुंडागर्दी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एसडीएम की करतूत से नाराज़ मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एसडीएम को निलंबित करने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि, मध्यप्रदेश में सुशासन की सरकार है। प्रदेश में नागरिकों के साथ इस तरह का अधिकारियों द्वारा किया गया अमानवीय व्यवहार बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

- Advertisement -

आपको बतादें युवकों को इस बुरी तरह पीटा गया कि उन्हें गंभीर चोटें आई हैं। दोनों घायलों का इलाज जिला अस्पताल में हो रहा है। दोनों घायलों ने बताया कि उनकी गलतीमहज इतनी थी कि वे जल्दबाज़ी में ज़रूरी काम से जा रहे थे, इसलिए एसडीएम की गाड़ी को उन्होंने ओवरटेक कर आगे निकाल लिया। इसके बदले में एसडीएम ने खुद अपने कर्मचारियों से जम कर लाठी डंडों से ना सिर्फ पिटवाया बल्कि कर के शीशे भी तोड़ दिए।

एसडीएम पर एफआईआर हुई दर्ज

मारपीट और कार में तोड़फोड़ का वीडियो वायरल होने के बाद उमरिया पुलिस ने एसडीएम और उनके साथियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। उमरिया जिले की पुलिस कप्तान निवेदिता नायडू ने बताया कि एसडीएम अमित सिंह के अलावा तहसीलदार विनोद कुमार, एसडीएम के वाहन चालक नरेन्द्र दास पनिका और तहसीलदार के सहयोगी संदीप सिंह के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई है।

एमपी में अधिकाररियो के दमनकारी रवैये पर भड़की कांग्रेस:

मध्य प्रदेश में प्रशासनिक अमले द्वारा की जा रही इन हरकतों से राजनीतिक गलियारों में भी हलचल मच गई है। उमरिया SDM की गुण्डाई का वीडियो सामने आने के बाद, कांग्रेस की कड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद विवेक तंखा ने कहा कि क्या एमपी ऐसी घटनाओं को लेकर जाना जाएगा? सीएम डॉ. मोहन यादव को टैग कर उन्होंने लिखा कि आपसे कड़ी कार्यवाही की उम्मीद है।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular