आज यानि 30 दिसंबर को पीएम मोदी अयोध्या जाएंगे तथा वहां के निवासियों को कई बड़ी सगातें देंगे। बता दें कि पीएम मोदी अयोध्या को वंदे भारत तथा अमृत भारत एक्सप्रेस की सौगात देंगे। वहीं पीएम मोदी रेलवे स्टेशन तथा महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उदघाटन भी करेंगे। एयरपोर्ट टर्मिनल के पास जनसभा स्थल पर पीएम मोदी कई परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे।

2 वंदे भारत सहित 6 अमृत भारत ट्रेनों को दिखाएँगे झंडी

आज पीएम मोदी अयोध्या से 2 वंदे भारत तथा 6 अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएँगे। इसके साथ ही जौनपुर-अयोध्या-बाराबंकी सेक्शन के दोहरीकरण की प्रक्रिया भी शुरू की जायेगी। आपको जानकारी दे दें कि अयोध्या से दरभंगा के बीच एक अमृत एक्सप्रेस, अयोध्या से आनंद विहार के बीच एक वंदे भारत ट्रेन का संचालन अयोध्या से किया जाएगा। ये ट्रेने देश को विभिन्न कोनों से जोड़ेंगी तथा अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को प्रीमियम अनुभव प्रदान करेंगी। अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन के पहले फेज के विकास कार्यों को अब तक पूरा कर लिया गया ही।

इन रूट्स पर चलेगी वंदे भारत ट्रेन

आज जिन 6 वंदे भारत ट्रेनों को चलाया जाएगा उनमें श्री माता वैष्णो देवी कटरा-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस, अमृतसर-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस, कोयंबटूर-बैंगलोर कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस, मैंगलोर-मडगांव वंदे भारत एक्सप्रेस, जालना-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस और अयोध्या-आनंद विहार टर्मिनल वंदे भारत एक्सप्रेस शमिल हैं।

इस प्रकार का होगा अयोध्या रेलवे स्टेशन

आपको बता दें कि अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन को 241 करोड़ रुपये में तैयार कराया जा रहा है। इस रेलवे स्टेशन में कुछ ऐसी खूबियां हैं जो आपको एयरपोर्ट पर भी देखने को नहीं मिलेंगी। इस लिस्ट में इनफेंट केयर रूम, सिक रूम, पैसेंजर फैसिलिटीज डेस्क, टूरिस्ट इन्फॉर्मेशन सेंटर मुख्य मानें जा रहें हैं। ये स्टेशन के ग्राउंड फ्लोर भी स्थित हैं। इस रेलवे स्टेशन का पूरा काम्प्लेक्स जी प्लस टू मॉडल (ग्राउंड प्लस मिडिल व फर्स्ट फ्लोर) के आधार पर बनाया गया है।

यहां पर आपको क्लॉक रूम, फूड प्लाजा, वेटिंग हॉल्स, स्टेयरकेस, एस्केलेटर्स, लिफ्ट और टॉयलेट्स जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी। रेलवे स्टेशन के सभी फ्लोर्स को फायर एग्जिट से कनेट किया गया है। इसके मिडिल फ्लोर पर रिटायरिंग रूम्स, लेडीज डॉर्मेटरी, एयर कंडीशंड रिटायरिंग रूम्स, जेंट्स डॉर्मेटरी, स्टेयरकेस, रिलीविंग स्टाफ के लिए लॉजिंग रूम, स्टेशन मास्टर और महिला कर्मचारियों का कक्ष जैसी सुविधाएं आपको मिलेंगी।