आपको शायद ही पता हो की इन दिनों कई मेडिकल स्टोर्स पर नकली दवाएं धड़ल्ले से बिक रहीं हैं। बहुत से लोगों को इनकी पहचान नहीं होती है और इसी कारण वे ठगे जाते हैं। अतः आज हम आपको नकली दवाओं की पहचान के बारे में आपको बता रहें हैं ताकी आप इन दवाओं से सावधान रहें। आइये अब जानते हैं नकली दवाओं के बारे में।

  • दवाओं पर एक ख़ास प्रकार का क्यूआर कोड बना होता है। उस कोड को स्कैन करके आप दवाओं की सही जानकारी ले सकते हैं। यदि आपको क्यूआर कोड से दवा के संबंध में सही जानकारी नहीं मिलती है तो वह दवा नकली हो सकती है।
  • जब कभी भी आप मेडिकल स्टोर्स से दवा को खरीदें तो आप उसको अपने डॉक्टर को जरूर दिखाएं। डॉक्टर आपको उस दवा के बारे में स्पष्ट बता देगा।
  • दवा की पैकेजिंग को देखकर भी आप उसके असली या नकली होने की पहचान कर सकते हैं। नकली दावाओं क पैकेजिंग सही से नहीं की जाती है। अतः यदि आप मेडिकल स्टोर्स से कोई भी दवा खरीदते हैं तो आप इन चीजों को ध्यान में रख कर असली तथा नकली दवाओं पहचान आसानी से कर सकते हैं और खुद को ठगे जाने से बचा सकते हैं।