Wednesday, December 31, 2025
HomeIndiaनहीं देखा होगा ऐसा बैलेंस, इंडियन जुगाड़ ने किया हैरान

नहीं देखा होगा ऐसा बैलेंस, इंडियन जुगाड़ ने किया हैरान

नई दिल्ली। हमारे देश में ऐसे जुगाड़बाज लोग देखने को मिलेगे, जिनके कारनामें देख लोग हैरान रह जाते है। इंटरनेट पर अक्सर ऐसे जुगाड़ वाले वीडियो सामने आते रहते हैं, जिनमें से कुछ हैरान कर देने वाले होते हैं, तो कुछ सोचने पर मजबूर कर देते हैं। ऐसे ही कुछ वीडियो इन दिनों गदर मचाए हुए है। जिसमें अपने काम को असान बनाने के लिए लोग ऐसे काम कर जाते है। कि आपके दिमांग की बत्ती भी जलने के लिए मजबूर हो जाती है। यकीन ना हो तो खुद ही देख लीजिए वीडियो…

- Advertisement -

वायरल हो रहे पहले वीडियो में आप देख सकते है कि आदमी भारी समान उठाने के लिए सीढञी में लगी रेलिंग से फिसलकर नीचे जाते नजर जाते नजर आता है। उसके सिर पर लदा समान ऐसे बेलेंस बना रहता है कि वो कही से हिलता भी नही है। समान का गजब का बेलेंस देख लोग हैरान रह जाते है।

- Advertisement -

दूसरे वीडियो में आप देखेंगे कि एक मजदूर एक बार में बिना किसी सपोर्ट के 2 या 3 या 4इटें नही बल्कि 20 से 25 की लगी  इटों की कतार को एक साथ उठाकर ट्रक के नीचे ले जाता है।

अब तीसरे वीडियो में आप एक और नजारा देखकर हैरन रह जाएंगे जिसमें कुछ लोगों को ट्रक ते चारों ओर पॉलीथीन के बिछाकर उसमें पानी भरकर स्वीमिंग पूल का लुक दे दिया। और चलते ट्रक पर लोग उस पर नहाते नजर आए।

चौथे वीडियो में आप देखेगें कि एक शख्स होटल में आटा गूथते नजर आ रही है जिसमे उसकी रफ्तार को देख लोग हैरान हो रहे है। वह आटा को गूथंते समय ऐसी ताकत लगाता है कि पूरी टेबिल घूमते नजर आती हैं।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular