नई दिल्लीः आंगनवाड़ी में नौकरी की तलाश कर रही महिलाओं के लिए अब नौकरी पाने का खास अवसर सामने आया है बाल विकास परियोजना की ओर से  आंगनवाड़ी में कार्यकर्ता और सहायिकाओं के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेसन जारी किया गया है जो महिलाएं इन पदों को पाना चाहती है वे लोग जल्द से जल्द इन पदों के लिए आवेदन कर दें। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 नवंबर 2023 कर दी गई है। इससे पहले इन पदों पर आवेदन की तिथि 25 अक्टूबर थी।

आगनवाड़ी पदो पर आवेदन करने के लिए आप बाल विकास परियोजना अधिकारी धर्मशाला के कार्यालय में जाकर भी आवेदन जमा कर सकते हैं बताया जा रहा है कि ग्राम पंचायत ठढगवार के मसरेहड़ केंद्र तथा ग्राम पंचायत पासू पंतेहड़ के देहरु केंद्र में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के पद भरने जाने हैं।

आंगनवाड़ी भर्ती के लिए आयु सीमा

आंगनवाड़ी पर निकली भर्ती के पदों पर आवेदन करने वाली महिलाओं की आयु मिनिमम 18 साल से मैक्सिमम 35 साल होनी जरूरी है। इसके अलावा आप 10वीं और 12वीं पास होना जरूरी है। इन पदों पर वे ही उम्मीदवार आवेदन कर सकती है जिनकी वार्षिक आय 50 रुपये है। अगर आय इससे ज्यादा है तो फिर आवेदन नहीं कर सकेंगे। इसके लिए आप जल्द ही बाल विकास परियोजना अधिकारी धर्मशाला के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।