IB Recruitment 2024: इंटेलिजेंस ब्यूरो/बॉर्डर ऑपरेशन इंस्टीट्यूट (IB/BoI) के तहत ACIO, JIO, SA समेत कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है जो उम्मीदावर इन पदों को पाने के इच्छुक है वे लोग ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने की प्रक्रिया 30 मार्च 2024 से शुरू हो गई है और इसकी अंतिम तिथि 29 मई 2024 निर्धारित की गई है।
आवेदन करने की महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन करने की प्रक्रिया 30 मार्च 2024
आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 मई 2024
IB Recruitment 2024: इस भर्ती अभियान के माध्यम से संगठन में 660 पदों पर भर्ती की जाएगी। इंटेलिजेंस ब्यूरो/बॉर्डर ऑपरेशन इंस्टीट्यूट ने ACIO-I/Exe, ACIO-II/Exe, JIO-II/Exe, JIO-I/Exe, JIO-II/Tech, SA/Exe, ACIO-II/सिविल वर्क्स, JIO-I/MT जैसे विभिन्न पद भरे जाएंगे।
IB Recruitment 2024: वैकेंसी डिटेल
ACIO-I/Exe: 80 पद
ACIO-II/Exe: 136 पद
JIO-I/Exe: 120 पद
JIO-II/Exe: 170 पद
SA/Exe: 100 posts
JIO-II/Tech: 8 पद
एसीआईओ-II/सिविल कार्य: 3 पद
JIO-I/MT: 22 पद
हलवाई-कम-कुक: 10 पद
केयर टेकर: 5 पद
पीए: 5 पद
प्रिंटिंग प्रेस ऑपरेटर: 1 पद
IB Recruitment 2024: आयु सीमा
इन सभी पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 56 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।
IB Recruitment 2024: शैक्षणिक योग्यता
इंटेलिजेंस ब्यूरो के तहत जारी के गए पदों पर भर्ती के लिए आवेदकों की शैक्षणिक योग्यता पद के अनुसार अलग अलग रखी गई है। आप नोटिफिकेशन पर जाकर इसकी सारी जानकारी ले सकते हैं।