Tuesday, December 30, 2025
HomeJobsIB Jobs: इंटेलिजेंस ब्यूरो के ग्रुप बी और सी के पदों पर...

IB Jobs: इंटेलिजेंस ब्यूरो के ग्रुप बी और सी के पदों पर निकली भर्ती, इच्छुक उम्मीदवार जल्द करें आवेदन

IB Recruitment 2024: इंटेलिजेंस ब्यूरो/बॉर्डर ऑपरेशन इंस्टीट्यूट (IB/BoI) के तहत ACIO, JIO, SA समेत कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है जो उम्मीदावर इन पदों को पाने के इच्छुक है वे लोग ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने की प्रक्रिया 30 मार्च 2024 से शुरू हो गई है और इसकी अंतिम तिथि 29 मई 2024 निर्धारित की गई है।

- Advertisement -

आवेदन करने की महत्वपूर्ण तिथि

आवेदन करने की प्रक्रिया 30 मार्च 2024

आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 मई 2024

- Advertisement -

IB Recruitment 2024: इस भर्ती अभियान के माध्यम से संगठन में 660 पदों पर भर्ती की जाएगी। इंटेलिजेंस ब्यूरो/बॉर्डर ऑपरेशन इंस्टीट्यूट ने  ACIO-I/Exe, ACIO-II/Exe, JIO-II/Exe, JIO-I/Exe, JIO-II/Tech, SA/Exe, ACIO-II/सिविल वर्क्स, JIO-I/MT जैसे विभिन्न पद भरे जाएंगे।

IB Recruitment 2024: वैकेंसी डिटेल

ACIO-I/Exe: 80 पद

ACIO-II/Exe: 136 पद

JIO-I/Exe: 120 पद

JIO-II/Exe: 170 पद

SA/Exe: 100 posts

JIO-II/Tech: 8 पद

एसीआईओ-II/सिविल कार्य: 3 पद

JIO-I/MT: 22 पद

हलवाई-कम-कुक: 10 पद

केयर टेकर: 5 पद

पीए: 5 पद

प्रिंटिंग प्रेस ऑपरेटर: 1 पद

IB Recruitment 2024: आयु सीमा

इन सभी पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 56 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।

IB Recruitment 2024: शैक्षणिक योग्यता

इंटेलिजेंस ब्यूरो के तहत जारी के गए पदों पर भर्ती के लिए  आवेदकों की शैक्षणिक योग्यता पद के अनुसार अलग अलग रखी गई है। आप नोटिफिकेशन पर जाकर इसकी सारी जानकारी ले सकते हैं।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular