Tuesday, December 30, 2025
HomeMiscellaneous indiaमुख्यमंत्री पद को लेकर गहलोत ने पायलट पर साधा निशाना, मैं पद...

मुख्यमंत्री पद को लेकर गहलोत ने पायलट पर साधा निशाना, मैं पद छोड़ना चाहता हूं, लेकिन…

नई दिल्ली। राजस्थान (Rajasthan) में विधान सभा चुनाव की  तारीख अब जितने नजदीक आ रही है उतनी ही तेजी से मुख्यमंत्री के पद को लेकर गुटों के बीच बयानबाजी का दौर तेजी से चल रहा है। ऐसे में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने अपनी ही पार्टी के सचिन पायलट पर निशाना साधते हुए कहा कि वो मुख्यमंत्री पद को छोड़ना तो चाहते हैं, लेकिन यह पद उन्हें छोड़ना नही चाहता है।

- Advertisement -

सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर खींचतानी काफी लंबे समय से चली आ रही है। दोनों नेताओं के बीच का टकराव 2018 से देखा जा रहा है। इस पद को पाने को लेकर  गहलोत ने पायलट को निकम्मा और गद्दार तक कह दिया।  हालांकि, चुनाव से ठीक पहले हाईकमान ने दोनों नेताओं को फिर से एक करने में सफलता प्राप्त कर ली है।

हालांकि, राजस्थान की राजनीत में भले ही दोनों एक साथ है लेकिन दोनो के बीच का मतभेद चुनाव की जीत में ही देखने को मिलेगा। यदि कांग्रेस यदि चुनाव जीतती है तो मुख्यमंत्री का ताज किसके सर पड़ेगा यह तो बाद में ही पता चलेगा।

- Advertisement -

आलाकमान का फैसला स्वीकार

कांग्रेस की जीत के बाद चौथी बार मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर गहलोत ने कहा कि जो मुख्यमंत्रा पद की दावेदारी करता है उसे वो पद नही मिलता, क्योकि इसका फैसला कांग्रेस आलाकामन का  होता है। जो फैसला वो करेगी मुझे स्वीकार होगा। पायलट पर निशाना साधते हुए गहलोच ने कहा-कि मुझमे कुछ तो ऐसी बात होगी जिसके कारण पार्टी आलाकमान ने मुझे एक बार नही बल्कि तीन बार राज्य के नेतृत्व करने की बागडोर संभालने को दी।

सचिन पायलट को लेकर अशोक गहलोत ने कहा कि मैं खुद सचिन पायलट का समर्थन करता हूं। उनके समर्थक विधायकों में कुछ को छोड़कर सभी को टिकट मिलेगा. गहलोत ने पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के साथ मतभेदों को लेकर कहा कि उन्होंने ‘भूलो और माफ करो’ के सिद्धात को अपनाया है।

जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का लगाया आरोप

अशोक गहलोत ने जांच एजेंसियों के बारे में बात करते हुए बताया कि केंद्र सरकार जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। क्योकि प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह विपक्ष को अपना शत्रु समझते हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री से आग्रह भी किया कि वो देश में सामाजिक सुरक्षा का कानून बनाएं।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular