Wednesday, December 31, 2025
HomeMiscellaneous indiaएक ग्लास सोडा और 83 लाख की लॉटरी , इसे कहते है...

एक ग्लास सोडा और 83 लाख की लॉटरी , इसे कहते है किस्मत किस्सा जान रह जायेंगे हैरान

आज हमारे सामने ऐसे कई उदाहरण है जिसमें यह साफ देखने को मिलता है कि किस्मत अगर अच्छी हो तो रंक को राजा और राजा को रंक बना सकती है। ऐसा ही कुछ अमेरिका के वर्जीनिया में रहने वाली एक महिला के साथ हुआ। जब वह सोडा पीने के लिए एक दुकान पर रुकी तो उनकी किस्मत चमक गई।

- Advertisement -

कहा जाता है कि इंसान की जिंदगी का कोई भरोसा नहीं होता है। यदि आज किसी का जीवन गरीबी में गुजर रहा है, तो जरुरी नहीं की जिंदगी कल भी ऐसी रहे। किसी की किस्मत बदलने में एक मिनट लगता है।आपने ऐसे कई किस्से सुने होंगे जहां पर लोगों का जीवन चलते-फिरते ही बदल गया। ऐसी ही एक घटना इन दिनों लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है।

अमेरिका का रहने वाली जेनेट बैन नाम की महिला की किस्मत उस वक्त चमकी जब वह दुकान पर सोडा खरीदने गई और जब वह वहां से जाने लगी तो उनको $100,000 यानि 83 लाख रुपये का इनाम मिल गया। जैसे ही महिला को इस रकम के बारे में पता चला तो वह चौंक गई और उसको लगा कि कोई उसके साथ मजाक कर रहा है। लेकिन जब बाद में उसे इसके बारे में एहसास हुआ तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

- Advertisement -

कैसे लगी लॉटरी

जब जेनेट बैन जनरल स्टोर पर रुकी तो उन्होंने वहां पर एक स्क्रैच ऑफ लॉटरी टिकट ली। बेन ने बताया जैसे ही उसका नाम लॉटरी के लिए निकला तो वो हैरान रह गई और जीतने वाली रकम जानने के बाद तो उनके पैरों से जमीन ही खिसक गई।

- Advertisement -
Snehlata Sinha
Snehlata Sinhahttps://www.tazahindisamachar.com/
मैं स्नेहलता सिन्हा, पेशे से लाइफस्टाइल पत्रकार हूं और इस फील्ड में मुझे लंबा अनुभव हो चुका हैं। फैशन, स्‍टाइल, लेटेस्‍ट ट्रेंड्स, बॉलीवुड गॉसिप और ब्‍यूटी रेमेडीज के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैंने न्यूज़-24 में एक इंटर्न के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी। लेकिन, अब मैं पिछले ढाई साल से timesbull.com के हिंदी समाचार पोर्टल पर कार्यरत हूं। मेरे द्वारा बताई गई टिप्‍स और न्यूज़ आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने में मदद करेंगी।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular