Wednesday, December 31, 2025
HomeMiscellaneous indiaधर्मेंद्र की इन हरकतों से नफरत करता  था उनका बेटा, बगावत पर...

धर्मेंद्र की इन हरकतों से नफरत करता  था उनका बेटा, बगावत पर उतर आए थे रिश्तें

नई दिल्ली। 70 से 80 के दशक के सुपरस्टार बॉलीवुड के ही-मैन यानी धर्मेंद्र फिल्मों में अपने अभिनय से कही ज्यादा पर्सनल लाइप को लेकर हमेशा सुर्खियों में बने रहे हैं। एक ओर हेमा का साथ तो दूसरी ओर पहली शादी की जिम्मेदारियों के बीच वो हमेशा पिसते नजर आए।

- Advertisement -

धर्मेंद्र हेमा की शादी ने परिवार को दो गुटो में बांट दिया। जिसमें एक ओर हेमा मालिनी के साथ उनकी दोनों बेटियां, तो वहीं दूसरी ओर पहली बीबी को दोनों बेटे यानी सनी देओल और बॉबी देओल जिनका सिक्का बॉलीवुड में आज तक जमा हुआ है।

हेमामालिनी से शादी के बाद धर्मेंद्र अपने बड़े बेटे सनी देओल के हमेशा नजदीक रहे है। लेकिन छोटे बेटे  बॉबी देओल से हमेशा से दूरिया बनी रही है। यहां तक कि दोनों के बीच हृमेशा से एक दरार बनी रही है। धर्मेंद्र से बाबी देओंल काफी नफरत करते थे इसके पीछे का कारण था कि  जब बॉबी 18 साल के थे। उस दौरान उनकी राहें तेजी के साथ बिगड़ रही थी। जिसका धर्मेन्द्र विरोध करते थे उन्हें बाहर जाने से रोक टोक किया करते थे।

- Advertisement -

बॉबी ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि जब वो अपनी लाइफ को आजादी से जीना चाहते थे। तब उनके पिता उन्हें गलत चीजें करने से रोकते थे। डिस्कों- पार्टी दोस्तों के साथ रोज घूमने जाने पर मना करते थे। तब मुझे उनका यह रवैया समझ नहीं आया और मैं उनसे बगावत करने लगा और कभी-कभी तो उनपर गुस्सा भी कर जाता था। बिंगड़ती आदतों का अंजाम यह हुआ की बाबी का करियर बर्बाद हो गया।

कांफी लंबे समय तक तक आश्रम एक्टर फिल्मी पर्दे से दूर रहे। इसके बाद धीरे-धीरे ये समझ आने लगा कि ये सबकुछ गलत है पापा का डांटना सही था। आज हम जिस ऐशो-आराम की लाइफ जी रहे हैं और लग्जरी बंगले में रह रहे हैं यह सिर्फ पापा की मेहनत है। मुझे अपने किए पर काफी पछतावा हुआ। मैने अपने में सुधार करके अपने किए पर माफी भी मांगी. इसके बाद मेरा और पापा का रिश्ता सुधरने लगा और आज हम एक दूसरे को बेहद करीब हैं।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular