Tuesday, December 30, 2025
HomeMiscellaneous indiaअजमेर में दो ट्रेनों के बीच हुई जबरदस्त टक्कर, मदद की गुहार...

अजमेर में दो ट्रेनों के बीच हुई जबरदस्त टक्कर, मदद की गुहार लगाते नजर आए यात्री

नई दिल्ली: राजस्थान के अजमेर में हुआ हादसा आज की सबसे बड़ा खबर बनकर सामने आई है जहां रात करीब 1 बजे मदार स्टेशन के पास साबरमती-आगरा केंट सुपरफास्ट एक्सप्रेस (sabarmati express accident) और एक मालगाड़ी के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई है।  यह हादसा उस समय हुआ जब दोनों ट्रेन एक ही ट्रैक पर आ गई।

- Advertisement -

‘सोया था तभी झटका लगा और फिर…’

ट्रेन हादसे की खबर पूरे शहर में आग की तरह फैल गई। जिसके बीच खबर मिलते ही टीम मौके पर पहुंच गई। हादसे के समय ट्रेन में सो रहे यात्रियों को जबरदस्त झटका लगा जिससे बच्चे, महिला और बुजुर्ग सीट से नीचे गिर गए। हादसे की खबर सुन यात्री घबराते हुए रेलवे से मदद की गुहार लगाते लगे, लेकिन उस वक्त की भी रेलवे के अधिकारी इसका जायजा लेने नही पहुंचे। जिसके बाद यात्री पैदल ही शहर की तरफ रवाना हो गए।

अधिकारी ने बताई हादसे की ये वजह

जब मौके पर पहुंचे अधिकारी उस जगह पर पहुचें जिसके बाद वो हादसे के कारणों का पता लगाने में जुटे हुए है। कुछ यात्रियों को सुरक्षित अजमेर रेलवे स्टेशन पहुंचाया गया है। साथ ही ट्रैक को क्लियर करने का काम किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि दोनों ट्रेनों के एक ही ट्रैक पर आने की वजह से यह हादसा हुआ है। एहतियात के तौर पर अजमेर के प्रमुख अस्पतालों को भी अलर्ट किया गया है।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular