नई दिल्ली: सोशल मीडिया आने के बाद से अजब गजब नजारे देखने को मिलते हैं। सोशल मीडिया ऐसा प्लेटफॉर्म है जिस पर दुनिया भर की जानकारी, खबर और वीडियो आसानी से प्राप्त हो जाते हैं। आए दिन सोशल मीडिया पर तरह-तरह की घटनाएं वायरल होती रहती हैं। ऐसी ही एक घटना इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें स्कूटी पर तीन लोग सवार हैं, और उनमें से एक महिला है। स्कूटी सवार बीच सड़क पर अश्लील हरकत करते नजर आ रहे हैं।

कानून की धज्जियां उड़ाते नजर आया स्कूटी सवार:

वायरल वीडियो में आसानी से देख सकते हैं एक स्कूटी पर तीन लोग बैठे हुए हैं जिसे एक आदमी स्कूटी चला रहा है दूसरा स्कूटी पर उल्टा मुंह करके बैठा हुआ है और उसके पीछे महिला बैठी है। स्कूटी पर बीच में बैठा व्यक्ति महिला के साथ अश्लील हरकत करता है कभी किसी लेता है कभी कुछ अलग हरकत करता है। हालांकि सड़क पर ट्रैफिक लगातार चल रहा है बड़े बूढ़े जवान बच्चे महिलाएं सब इस वाक्या को देखकर लोग हैरान है। सबसे पहले तो स्कूटी सवार तीनों लोग जिस तरह से स्कूटी पर चल रहे हैं यह सीधा-सीधा कानून तोड़ने वाला है।

यह वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स (पहले ट्विटर) पर @HasnaZaruriHai नाम के हैंडल से शेयर किया गया है। इस वीडियो के वायरल होने के बारे में आपको बता दें कि इसकेबलिखे जाने तक, इस वीडियो को 12 हजार 900 लोगों ने देख लिया है। अब वीडियो पर लोग धड़ल्ले से कमेंट लिखा रहे हैं- किसी ने लिखा ‘इस प्यार को क्या नाम दें।’ दूसरे यूजर ने लिखा- ‘गजब तमाशा है।’ एक अन्य यूजर ने लिखा- ये E-Way Oyo है।