Tuesday, December 30, 2025
HomeMiscellaneous indiaप्रदेश के इन जगहों में बरसी आग, फसलों के नुकसान होने से...

प्रदेश के इन जगहों में बरसी आग, फसलों के नुकसान होने से परेशान हुआ किसान, अगले 24 घंटो में फिर ओलावृष्टि के साथ गरजेंगे बादल

नई दिल्ली:देश में अचानक हुए मौसम के बदलाव से लोगों को भारी नुकासन उना पड़ा है। पिछले चार दिनों से मौसम में लगातार बदलाव होने के बारिश का दौर लगातार जारी है। ऐसे में खेत में तैयार हो रही गेहू चने की फसल को काफी नुकसान पहुंच रहा है।

- Advertisement -

इसके बीच अभी यह आफत रूकने का नाम नही ले रही है प्रदेश के लगभग 30 जिलों में गरज चमक के साथ तेज बारिश होने के आसार बन रहे है। ऐसे में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया गया है। वहीं दूसरी और प्रदेश के कई जिलों में गरज चमक के साथ 30 से 40km घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेगी।

छह जनपदों में 150 से अधिक गांवों का हुआ आकलन

लगातार हो रही बारिश व ओलावृष्टि असर ना केवल उत्तर प्रदेश बल्कि मध्य प्रदेश में भी देखने को मिल रहा है। जिससे किसानों की फसलों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। इस नुकसान के लगातार बढ़ने की भी संभावना बनी हुई है।

- Advertisement -

इस प्राकृतिक आपदा के कारण सरसो, मटर, मसूर, गेहूं, चना आदि की फसलों को काफी नुकसान हुआ है। 19 से 28 फरवरी तक के जारी आंकड़ों के मुताबिक बांदा जनपद के पैलानी तहसील के 13 गांवों में 45 फीसदी से अधिक व बबेरू तहसील के तीन गांवों में 33 प्रतिशत से अधिक की क्षति का आकलन हुआ है।

इन जिलों में अलर्ट जारी

वही अब एमपी के कुछ जिलों में रीवा, डिंडोरी, शिवपुरी, कटनी, सिवनी,  छिंदवाड़ा, दमोह, मंडला, अलीराजपुर, धार, मुरैना,बालाघाट, पन्ना, छतरपुर टीकमगढ़, सीधी, सिंगरौली, मऊगंज, सतना, निवाड़ी, ग्वालियर और शहडोल संभाग कई जिलों में बिजली गिरने के साथ भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है। बारिश के साथ अन्य स्थानों में ओलावृष्टि होने के आसार भी बन रहे है।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular