Tuesday, December 30, 2025
HomeMiscellaneous indiaGovt Jobs: 13000 पदों पर दिल्ली पुलिस की भर्ती, ये है पात्रता...

Govt Jobs: 13000 पदों पर दिल्ली पुलिस की भर्ती, ये है पात्रता और आवेदन की पूरी डिटेल्स

नई दिल्ली। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए पुलिस (Delhi Police) में भर्ती होने का सुनहरा मौकरा सामने आया है। दिल्ली पुलिस की ओर से जल्द ही 13013 पदों की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया जाना है। पीटीआई के मुताबिक दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल के कम से कम 13,013 रिक्त पदों पर नियुक्ति जुलाई, 2024 तक की जानी है।

- Advertisement -

जारी बयान में कहा गया है कि इन 13,013 पदों में से 3,521 पद पर भर्ती इस साल दिसंबर के अंत तक आवेदन जारी किए जाने की है. बयान में कहा गया, “लिखित परीक्षा, पीई एमटी (फिजिकल एंड्यूरेंस एंड मेजरमेंट टेस्ट), और टाइपिंग टेस्ट आयोजित किए जा चुके हैं। इन पदों को दिसंबर 2023 से जुलाई 2024 के बीच चरणबद्ध तरीके से भरा जाना है।” भरे जाने वाले पदों में 1,692 पद  हेड कांस्टेबल के लिए और 1,411 कांस्टेबल (ड्राइवर) के शामिल हैं।

सके अलावा की अन्य पद जिनमें ड्राफ्ट्समैन, स्टोर क्लर्क, फोटोग्राफर, फिटर, मास्ट लास्कर, एमटी हेल्पर, एमटी स्टोरमैन, सांख्यिकीविद्, असिस्टेंट और रेडियो तकनीशियन के कम से कम 418 तकनीकी पद अबी खाली है जिन्हें जल्द भरे जाएंगे। बयान के मुताबिक, इसके अलावा मल्टी-टास्किंग स्टाफ के 840 पद भी भरे जा रहे हैं। और 1,799 रिक्तियों के लिए जल्द ही विज्ञापन जारी किया जाएगा।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular