FASTag kyc Updates सबसे पहले तो आपको बता दे FASTag एक ऐसी व्यवस्था है जिसके जरिए किसी भी गाड़ी का टोल नाका से टोल खाते की सहायता से काटा जा सकता है। FASTag की तरफ से आ रही बड़ी अपडेट के अनुसार अगर आपने केवाईसी पूरी नहीं की है तो आपको बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है।
NHAI की तरफ से दिए जा रहे निर्देशों के अनुसार अगर FASTag की केवाईसी पूरी नहीं है तो वाहन के उपयोगकर्ता को बैंक के निर्देशों के मुताबिक ब्लॉक किया जाएगा। अपने आप फास्टैग की केवाईसी स्टेटस चेक करने के लिए आप वह पोर्टल का सहारा ले सकते हैं।
क्या है NHAI का FASTag kyc Updates
NHAI का मकसद कई वाहनों के लिए एक ही FASTag का उपयोग करने से रोकने के लिए है। बैंक की तरफ से जानकारी दी गई है कि 31 जनवरी के बाद ऐसे इस्तेमाल किया जा रहे लोगों के अकाउंट को ब्लॉक किया जाएगा। अगर आपके पास FASTag की केवाईसी अब तक पूरी नहीं हुई है तो उसे बना या ब्लैक लिस्ट कर दिया जाने का पूरा संभावना है।
Must Read
ऐसे करें FASTag सूचि की जांच
आपको बताते आप घर बैठे अपने अकाउंट की जांच कर सकते हैं। इसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट https://fastag.ihmcl.com पर जाना है। यहां आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करना है और फिर ओटीपी बेस्ड वेरिफिकेशन के तहत अपनी केवाईसी डीटेल्स पता करनी है। इसके तहत आप होने वाले नुकसान से बच सकते हैं।
