नई दिल्ली। हरियाणवी गाने के डांस वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे है। जिसमें सपना चौधरी से लेकर सुनीता बेबी, गौरी नगौरी रागिनी में अपनी अदाओं का जलवा बिखेरते नजर आती है।
इन सभी स्टार्स की रागिनी में अच्छी पकड़ है। जिसे चलते हरियाणा से लेकर उत्तर प्रदेश और राजस्थान के गांव में हर खास मौके पर रागिनी आयोजित की जाती हैं। जिसमे डांसर अपनी अदाओं का जलवा बिखेरकर सबका दिल लूट ले जाती है।
ऐसा ही एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें सपना चौधरी को टक्कर देने के लिए एक ऐसी अदाकारा डांस करते नजर आ रही है। अन्नु चौधरी नाम की डांसर्स की लचकती कमरिया को देख दर्शकों के बीच बैठे ताऊ भी अपना आपा खो देते है।
https://youtu.be/AE7NYjbFcPo
अन्नु चौधरी के साछ ताऊ के रोमांचिक अंदाज का वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसे ताऊ डांसर की हर ताल पे ताल मिलाते नजर आ रहे है। ताऊ के उमड़ते जोश को देख भींड़ भी इसका पूरा मजा लेते नजर आती है। ताऊ के इस अंदाज ने डांसर अन्नू चौधरी को भी टेंशन में डाल दिया।
वायरल हो रहे वीडियो में अन्नू चौधरी स्टेज पर ‘सासरे ना जाऊंगी जमाई तेरा यार सै’ लोकगीत पर परफॉर्म करते नजर आ रही हैं। इस गाने को यूट्यूब पर ‘हरियाणवी डीजे ठुमका’ चैनल पर अपलोड किया गया है। जिसे अब तक करीब 3.93 मिलिय व्यूज मिल चुके है।