Tuesday, December 30, 2025
HomeMiscellaneous india100 करोड़ की जीएसटी चोरी और धोखाधड़ी  करने वाले कमर अहमद को...

100 करोड़ की जीएसटी चोरी और धोखाधड़ी  करने वाले कमर अहमद को पुलिस ने धरदबोचा, मात्र एक कंबल में काटी रात

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के माफिया अतीक अहमद के मारे जाने के बाद से उसके करीबी पाए जाने वालों पर प्रशासन गिद्ध की तरह नजर हुए है। जिसके बीच  पुलिस ने माफिया अतीक अहमद के बहनोई डॉ अखलाक के रिश्तेदार कमर अहमद काजमी को गिरफ्तार किया है।

- Advertisement -

लखनऊ एसटीएफ के द्वारा पकड़ा गया आरोपी कमर अहमद काजमी कोई समान्य इसांन नही, बल्कि कई कपंनियों का मालिक है। मेरठ के प्रतिष्ठित होटल ब्रॉडवे इन के का मालिक हैं. वह हाल ही में दुबई से भारत लौटा हैं। अहमद काजमी के ऊपर 100 करोड़ की जीएसटी चोरी और धोखाधड़ी का आरोप लगा है। जिसके चलते मेरठ से इसकी गिरफ्तारी हुई है।

GST चोरी मामले हुई गिरफ्तारी

कमर अहमद काजमी के खिलाफ मेरठ के सिविल लाइन थाने में जीएसटी चोरी और धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है। उन पर जीएसटी के ई वे बिल बना 100 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप है। कमर अहमद काजम का मेरठ, दुबई, गुरुग्राम, उत्तराखंड और गाजियाबाद में ग्लास का बड़ा कारोबार है। वे 8 बड़ी कंपनियों के मालिक हैं. एसटीएफ कमर अहमद काजमी के संबंधित ठिकानों होटल ब्रॉडवे इन सहित कई जगहों से फाइलें खंगाली जा रही है.मेरठ और लखनऊ की एसटीएफ टीम लंबे समय से इस पर कड़ी नजर बने हुए थी।. कमर अहमद काजमी कैंट रोड के तिवारी कैंपस के सामने कोठी में रहते हैं।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular