Wednesday, December 31, 2025
HomeMiscellaneous indiaकॉल डिटेल से उड़े होश, भाभी बनाना चाहती थी अपने देवर के...

कॉल डिटेल से उड़े होश, भाभी बनाना चाहती थी अपने देवर के साथ …

नई दिल्ली। जमीन जायदाद को लेकर भाई भाई में लड़ाई झगड़े के वीडियो काफी वायरल होते रहते है। जिसमें लोग लालच की आग में कुछ भी करने के तैयार हो जाते है। यहां तक कि जमीन जायदाद की लालच के लिए वो अपनी पत्नि को भी दाव में लगाने से बाज नही आते है।

- Advertisement -

ऐसा ही एक मामला जयपुर के कानोता थाने में देखने को मिला। जब एक व्यक्ति के साथ हुई मारपीट और लूटपट की वारदात की शिकायत दर्ज कराई गई। जिसमें तीन लोग ने मिलकर एक व्यक्ति के साथ नकदी व फोन को लूटकर ले गए।

शिकायत के बाद पुलिस के द्वारा की गई जांच पड़ताल के बाद   तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जब पास मिले मोबाइल से खोजबीन की गई तो एक संदिग्ध कॉल की डिटेल का खुलासा सामने आया।

- Advertisement -

पुलिस ने बताया कि 27 फरवरी को रणजीत मीणा नाम के व्यक्ति ने मारपीट लूटपाट का मामला दर्ज करवाया था जिसमें बताया कि बस्सी निवासी महादेव मीणा के साथ सुनसान सड़क पर कार में बैठे चार लोगों ने लोहे के पाइपों से मारपीट करके पैसे चुरा लिए। उस दौरान महादेव के जेब में 1 लाख 95 हजार रुपए, मोबाइल एवं लाल रंग की डायरी थी।

जब पुलिस ने तकनीकी जांच की तो पीड़ित के पास एक संदिग्ध कॉल की डिटेल निकाली तो पता चला कि उक्त मोबाइल नंबर की सिम एक महिला के नाम थी।

पुलिस ने जब इस सिम के बारे में पूछताछ की तो पता चला कि यह सिम उसके चचेरे भाई सूरजभान की है। आरोपी सूरजभान ने पारिवारिक रंजिश के चलते महादेव को पहले अपनी पत्नी के माध्यम से हनीट्रैप में फंसाने का प्रयास किया।

इसके बाद जब बात नही बनी तो सूरजभान ने तीन लोगों के साथ मिलकर 27 फरवरी को महादेव पर हमला बोल दिया और लूट की वारदात को अंजाम दिया । पुलिस ने इस केस में फसे सभी लोगो को  गिरफ्तार कर लिया है।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular