Tuesday, December 30, 2025
HomeMiscellaneous india10 लाख रुपए देकर पेपर खरीदने वाले SI जगदीश सिहाग हुए निलंबित,...

10 लाख रुपए देकर पेपर खरीदने वाले SI जगदीश सिहाग हुए निलंबित, 2014 में बना था थानेदार

Rajasthan SI Paper Leak Case: राजस्थान इन दिनों पेपर लीक होने से लेकर पेपर में हो रही जालसाजी को लेकर काफी चर्चा में बना हुआ है। अब  पेपर लीक होने का ऐसा मामला सामने आया है जिसमें इसका मास्टर माइन्ड हर्षवर्धन को गिरफ्तार करके उसे एसओजी टीम भरतपुर पहुंची है जिसके बाद पूछताछ की जा रही है।

- Advertisement -

एसओजी टीम ने इसी केस में फंसे वर्ष 2014 बैच के सब इंस्पेक्टर जगदीश सियाग को भी हिरासत में ले लिया है। जगदीश सियाग भरतपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में रीडर के पद पर कार्यरत थे।

सब इंस्पेक्टर जगदीश सियाग पर आरोप है कि उसने एसआई भर्ती परीक्षा 2021 में अपनी बहन को परीक्षा में पास कराने के लिए एक अन्य परीक्षार्थी शिक्षिका मंजूबाला को बहन की जगह परीक्षा देने के लिए बैठाया था।

- Advertisement -

मंजूबाला ने नहीं किया था ज्वाइन

परीक्षा का परिणाम आने पर जब तीनों परीक्षार्थियों का चयन एसआई के लिए हो गया। तो मंजूबाला ने इस पद को ग्रहण नही किया क्योकि वो पहले से ही अध्यापिका के पद पर कार्यरत है। एसओजी मंजूबाला से भी पूछताछ की जी रही है। मंजूबाला ने जिनके स्थान पर परीक्षा दी थी। उन्होंने सब इंस्पेक्टर के पद को ज्वाइन कर लिया था, लेकिन इनकी जगह परीक्षा देने वाली मंजूबाला ने एसआई पद को ज्वाइन नहीं किया था।

भरतपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सब इन्स्पेक्टर के पद पर तैनात जगदीश सियाग राजस्थान के जालौर का रहने वाला है। जो एक वर्ष से भरतपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अपनी ड्टूटी संभाल रहा है।

क्या कहना है एसओजी अधिकारी का?

एसओजी के डीएसपी शिव कुमार भारद्वाज ने बताया है कि इन सभी आरोपियो से कड़ी पूछताछ की जा रही है। हर्षवर्धन की संपत्ति को लेकर भी जांच चल रही है भरतपुर में किन- किन लोगों को आरोपी ने पेपर उपलब्ध कराएं और कितने रुपये लिए इसकी जांच हो रही है। इन  सभी कड़ियों को जेकर मामले की तह तक पहुचा जाएगा।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular