Tuesday, December 30, 2025
HomeMiscellaneous indiaRajasthan Chunav 2023: कल होगा आर पार का फैसला,मतगणना के लिए काउंटडाउन...

Rajasthan Chunav 2023: कल होगा आर पार का फैसला,मतगणना के लिए काउंटडाउन हुआ शुरू

नई दिल्ली: जयपुर जिले में हुए 19 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव में किस का पलड़ा भारी होगा इसका फैसला की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। कल यानि 3 दिसबरं को किस्मत का पिटारा खुलने वाला है। इस बार कौन सा राजनीतिक दल अपना दमखम दिखा सकता है,इसका पता तीन दिसंबर को 38.80 लाख से ज्यादा वोटों की काउंटिंग के बाद ही चलेगा। स्ट्रांग रुम से निकली ईवीएम मशीन जल्द ही मतदाताओं के मन में हो रही हलचल को सामने ला देगी। मतदान की गिनती के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय में पूरी तैयारी कर ली गई है। मतदान की काउंटिंग करने के लिए 2 हजार से ज्यादा कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है।जेएलएन मार्ग स्थित राजस्थान और कॉमर्स कॉलेज में 199 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम और डाकमत पत्र की 332 टेबलों पर 383 राउंड में होगा।

- Advertisement -

राजस्थान में हुए विधानसभा चुनाव के मतदान के बाद अब  हर किसी की नजरे कल आने वाली परिणामों पर टिकी हुई है। जयपुर जिले की 19 विधानसभा सीटों पर 199 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम और डाकमत पत्र की 332 टेबलों पर 383 राउंड में 38.80 लाख से ज्यादा वोटों की काउंटिंग के साथ हो जाएगा।

मतगणना के लिए राजस्थान के कॉलेजों में 332 टेबिल की व्यवस्था की गई  हैं, जिसमें 236 टेबिलों पर ईवीएम में आए वोटो की काउंटिंग होगी, जबकि 96 टेबिलों पर पोस्टल बैलेट की काउंटिंग करवाई जाएगी। जयपुर की 19 सीटों पर होने वाली काउंटिंग 18 से लेकर 23 राउंड में पूरी जाएगी.

- Advertisement -

राजस्थान में होने वाली काउंटिग के लिए कॉलेज में नौ विधानसभा सीटों के 103 प्रत्याशियों का भाग्य का फैसला ईवीएम और डाकमत पत्र की 159 टेबलों पर 182 राउंड में होगा। जिसके लिए राजस्थान कॉलेज में 18 लाख 93 हजार 063 मतों की गणना ईवीएम से होगी. इसी तरह कॉमर्स कॉलेज में दस विधानसभा सीटों के 96 प्रत्याशियों का भाग्य का फैसला ईवीएम और डाकमत पत्र की 159 टेबलों पर 201 राउंड में होगा. कॉमर्स कॉलेज में 19 लाख 41 हजार 344 मतों की गणना ईवीएम से होगी।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular