इस समय देश में आज कल सोने की कीमतो में इजाफा देखने को मिल रहा है। अप्रैल महीने की शुरुआत से ही बिहार की राजधानी पटना के सर्राफा मंडी में सोने और चांदी की कीमत अपने सारे पिछले रिकॉर्ड को ब्रेक कर चुकी है।

पिछले कुछ दिनों के जैसे ही आज भी सोने और चांदी की कीमत ऑल टाइम हाई चल रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से सोने और चांदी की कीमत आसमान छू रही है।

आज 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 73,100 रुपये में मिल रहा है। इसके अलावा चांदी भी अपनी चमक से अपने सारे पिछले रिकॉर्ड को तोड़ चुकी है।

सोने हुआ और भी महंगा
आज 7 अप्रैल यानी कि रविवार को पटना सर्राफा बाजार में 22 कैरेट सोने की कीमत 66,000 रुपए प्रति 10 ग्राम है। तो वहीं, 24 कैरेट सोने की कीमत 73,500 रूपए प्रति 10 ग्राम है। कल तक इसी 24 कैरेट सोने की कीमत 72,100 रुपए प्रति 10 ग्राम थी, 22 कैरेट वाले सोने की कीमत 64,800 रुपए प्रति 10 ग्राम और 18 कैरेट वाले सोने की कीमत 55,700 रुपए प्रति 10 ग्राम है।

चांदी की कीमत 2000 बढ़ी
आज चांदी की कीमत में इजाफा हुआ और 80,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंची। जबकि कल तक चांदी की कीमत 78,000 रुपए प्रति किलोग्राम थी। चांदी में 2000 रुपए प्रति किलोग्राम का इजाफा हुआ है।

यदि आप आज सोना बेचने या फिर उसको एक्सचेंज करना चाहते हैं तो आपको बता दें कि आज पटना सर्राफा बाजार में 10 ग्राम 22 कैरेट सोने को एक्सचेंज करने पर 64,500 रुपए का दाम चल रहा है। इसके अलावा 18 कैरेट वाले सोने को एक्सचेंज करने पर इसकी कीमत 54,200 रुपए प्रति 10 ग्राम है। यदि आप चांदी को बेचने का प्लान कर रहे हैं तो इसका रेट 77,000 रुपए प्रति किलोग्राम है।