नई दिल्ली: जयपुर जिले में हुए 19 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव में किस का पलड़ा भारी होगा इसका फैसला की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। कल यानि 3 दिसबरं को किस्मत का पिटारा खुलने वाला है। इस बार कौन सा राजनीतिक दल अपना दमखम दिखा सकता है,इसका पता तीन दिसंबर को 38.80 लाख से ज्यादा वोटों की काउंटिंग के बाद ही चलेगा। स्ट्रांग रुम से निकली ईवीएम मशीन जल्द ही मतदाताओं के मन में हो रही हलचल को सामने ला देगी। मतदान की गिनती के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय में पूरी तैयारी कर ली गई है। मतदान की काउंटिंग करने के लिए 2 हजार से ज्यादा कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है।जेएलएन मार्ग स्थित राजस्थान और कॉमर्स कॉलेज में 199 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम और डाकमत पत्र की 332 टेबलों पर 383 राउंड में होगा।

राजस्थान में हुए विधानसभा चुनाव के मतदान के बाद अब  हर किसी की नजरे कल आने वाली परिणामों पर टिकी हुई है। जयपुर जिले की 19 विधानसभा सीटों पर 199 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम और डाकमत पत्र की 332 टेबलों पर 383 राउंड में 38.80 लाख से ज्यादा वोटों की काउंटिंग के साथ हो जाएगा।

मतगणना के लिए राजस्थान के कॉलेजों में 332 टेबिल की व्यवस्था की गई  हैं, जिसमें 236 टेबिलों पर ईवीएम में आए वोटो की काउंटिंग होगी, जबकि 96 टेबिलों पर पोस्टल बैलेट की काउंटिंग करवाई जाएगी। जयपुर की 19 सीटों पर होने वाली काउंटिंग 18 से लेकर 23 राउंड में पूरी जाएगी.

राजस्थान में होने वाली काउंटिग के लिए कॉलेज में नौ विधानसभा सीटों के 103 प्रत्याशियों का भाग्य का फैसला ईवीएम और डाकमत पत्र की 159 टेबलों पर 182 राउंड में होगा। जिसके लिए राजस्थान कॉलेज में 18 लाख 93 हजार 063 मतों की गणना ईवीएम से होगी. इसी तरह कॉमर्स कॉलेज में दस विधानसभा सीटों के 96 प्रत्याशियों का भाग्य का फैसला ईवीएम और डाकमत पत्र की 159 टेबलों पर 201 राउंड में होगा. कॉमर्स कॉलेज में 19 लाख 41 हजार 344 मतों की गणना ईवीएम से होगी।