नई दिल्ली। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar)  भले ही क्रिक्ट से सन्यास ले चुके है लेकिन जब भी भारतीय टीम में कुछ ऐसा बदलाव होता है जो से हार की कगार में पहुंचा देता हो तो इसकी चोट सबसे पहले उन्हें ही लगती है। ऐसा ही कुछ बदलाव वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में देखने को मिला जहां भारत को ऑस्ट्रेलिया ने (India vs Australia) 209 रन से हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली।

सचिन के लगी ठेस

भारत की हार देखने के बाद सचिन ने स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग इलेवन में जगह ना मिलने को लेकर कहा है कि उनकी क्षमता के स्पिनर को प्रभावी होने के लिए अनुकूल परिस्थितियों की जरूरत नहीं होती है।

राहुल द्रविड ने दी सफाई

भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड ने टीम में रविचंद्रन अश्विन को जगह ना मिलने का वजह पर सफाई देते हुए बचाया कि बारिश के चलते उन्हें तेज गेंदबाज को चुनने के लिए मजबूर होना पड़ा था

तेंदुलकर ने ट्वीट करके दिया जवाब

तेंदुलकर ने रविवार को ट्वीट करके बताया., ‘भारत को मैच में हावी होने के लिए पहली पारी में बड़ा स्कोर बनाना था, लेकिन वो ऐसा करने में नाकमयाब रहे। यह भारतीय टीम के लिए यह अच्छा मौका था, लेकिन मैं अश्विन को अंतिम एकादश में शामिल नहीं करने के फैसले को पचा नहीं पा रहा हूं, जबकि वह इस समय दुनिया का नंबर वन गेंदबाज है।’