Tuesday, December 30, 2025
HomeTrendingमुझसे भी कोई इंडियन शादी कर लो, जिसको पसंद हैं वो जरूर...

मुझसे भी कोई इंडियन शादी कर लो, जिसको पसंद हैं वो जरूर पढ़ें

Pakistani Girl Request: जब से सीमा हैदर और अंजू के मामले सामने आये है सब इससे सोच में पड़ गए है. लोगों को समझ ही नहीं आ रहा है की आखिर इस पर रिएक्शन क्या दिया जाए. वैसे सबसे जायदा प्रॉब्लम इस वजह से भी हो रही है क्योंकि इन दोनों देशों के रिश्ते अच्छे नहीं है. अभी ये दोनों मसले थमे भी नहीं है कि एक और वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है. शुक्र मनाइए की ये वीडियो किसी भारतीय लड़की ने नहीं बनाया है.

- Advertisement -

आपकी जानकारी के लिए बता दे एक वीडियो आज कल यूट्यूब पर तेज़ी के साथ वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आपको एक पाकिस्तानी लड़की दिखेगी जो भारतीय लोगों से एक गुहार लगा रही है. कई सारे लोग इस वीडियो पर अलग अलग तरह के कमेंट कर रहे है. कोई इसे षड्यंत्र बता रहा तो कोई इसे साज़िश. चलिए आपको बताते है की आखिर इस वायरल वीडियो में क्या है जिसके वजह से ये इतना तेज़ी के साथ वायरल हो रहा है.

वायरल वीडियो

वैसे आपको एक चीज़ यही पर बता दे की अगर आपको लग रहा है की ये लड़की भारत और पकिस्तान के प्यार को लेकर नहीं बल्कि अपनी मंशा को लेकर है. दरअसल जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमे एक पाकिस्तानी लड़की आपको दिखाई देगी. उसने इस वीडियो में भारत और पकिस्तान के बीच होने वाले मैच पर दुःख जाहिर किया है. लड़की का कहना है की उसका पड़ोसी भारत है और उसे भारत से बहुत प्यार है. उस लड़की ने आगे वीडियो में कहा है की कोई है जो उसे भारत ले जा सकता है. अब उस लड़की का क्या नाम है और वो पाकिस्तान में कहाँ की रहने वाली है इस बारे में अभी कुछ साफ़ नही हो पाया है.

- Advertisement -
Anjali Kumari
Anjali Kumarihttps://www.tazahindisamachar.com/
12वीं पास करने के बाद से ही एक अलग पहचान बनाने जूनून सवार हुआ। इसके बाद जर्नलिज्म की राह चुनना ही बेहतर विकल्प लगा। जर्नलिज्म की पढ़ाई Isomes से करने के बाद News24 से इंटर्न किया। 2022 में एक अन्य डिजिटल प्लेटफार्म पर काम का अनुभव मुझे tazahindisamachar.com पर ले आया। यहां मैं सभी बीट पर पाठकों को ध्यान में रखते हुए स्टोरी कवर कर रही हूँ। मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि में लेटेस्ट अपडेट और रिसर्च स्टोरी अपने पाठकों तक पहुंचाऊं।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular