खाली समय में अल्टो कार बहुत से लोगों के पास देखी जाती थी. यह अपने समय की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार हुआ करती थी. इसकी कीमत भी ज्यादा नहीं थी और अभी भी यह वाजिब दाम में मिल जाती है.
मारुति सुजुकी ने अभी कुछ समय पहले इसका नया मॉडल लांच किया था. जो अभी भी बहुत बिक रहा है. मध्यम वर्गीय परिवार इस कार को बहुत अधिक खरीदते हैं. इस कार का माइलेज भी बहुत जबरदस्त है. मारुति अल्टो 800 इंडिया की बेस्ट कारों में आती है. अपने दौर में इस कार की बहुत डिमांड थी.
मध्यम वर्गीय परिवार मे ये कार आज भी एक फेवरेट कार है.New Car खरीदने के लिये आपको 4 लाख के करीब रुपये खर्च करने पडेन्गे. हमारे देश मे सबके सस्ती कार हेचबेक सेगमेन्ट मे मिलती है.इन कारो कि कीमत 4 लाख से शुरु होकर 9 लाख तक होती है.
आज हम आपको बता रहे है कि आप New Maruti Alto 800 मात्र 55000 मे कहा और केसे खरिदे. यह कार इस सेगमेंट की सबसे सस्ती कार मानी जाती है. इस new car की कीमत 4 लाख के आसपास है. बहुत से लोग ऐसे भी होते हैं जो कार खरीदना चाहते हैं. पर ज्यादा पैसे ना होने कारण नई कार नहीं खरीद सकते हैं. अर्थात उनके पास नई कार खरीदने का बजट नहीं होता है. तो हम ऐसे लोगों लोगों को इस कार पर मिलने वाले ऑफर के बारे में बता रहे हैं ,जिससे यह कार लगभग एक लाख के आसपास आपको मिल जाएगी.
यह ऑफर उन लोगों के लिए है जो सेकंड हैंड कार खरीदना चाहते हैं. कम कीमत में अच्छी कार आप इन वेबसाइट से खरीद सकते हैं. ऐसी बहुत सारी वेबसाइट है जिन पर आप अपने मनपसंद सेकंड हैंड कार Second hand car वाजिब दाम में खरीद सकते हैं. यह वेबसाइट सेकंड हैंड कारों को अपनी वेबसाइट पर लिस्ट करने और उनको बेचने का काम करती है.
हम आपको कुछ ऐसी वेबसाइट बता रहे हैं जिन पर आप यह सेकंड हैंड कार वाजिब दाम पर खरीद सकते हैं. वेबसाइट है-Olx और Quikr etc. वेबसाइट पर आप अपनी मनपसंद कार खरीद सकते हैं. बस इन Website पर कार खरीदने से पहले आप इतना ध्यान रखें कि कभी भी पहले भुगतान ना करें. सबसे पहले आपको आपको देखें उसके बाद उसके कागज चेक करें और जब पसंद आ जाए तो भुगतान करें और कार अपने घर ले जाए.
इन दोनों वेबसाइट पर एक न्यू अल्टो 800 कार ₹90000 में लिस्टेड की गई है. यह कार 2010 मॉडल की है. इन वेबसाइट से कार लेने पर आपको कोई भी फाइनेंस का लाभ नहीं दिया जाएगा. यहां से कार खरीदने के लिए आपको कोई फाइनेंस नहीं मिलेगा.
