Aurangzeb became crazy:मुगलों ने हम सब पर कितने जुल्म ढाए है इस बात को कौन नहीं जानता. सोने चांदी से लेकर हमारे देश की औरतों पर भी उन्होंने गलत नज़र डाला है. बात अगर मुग़लों की करें तो आप सब मुगल के शासक औरंगज़ेब को तो जानते ही होंगे. जी हाँ वही औरंगज़ेब जो अपनी क्रूरता के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है. औरंगज़ेब के कुरुरता का अंदाज़ा आप इसी बात से साफ़ तौर पर लगा सकते है की उसने सिर्फ और सिर्फ उत्तराधिकार की लड़ाई के लिए अपने बड़े भाई दारा शिकोह को मार डाला. सबके सामने ही उसने अपने बड़े भाई के सिर को गर्दन से अलग कर दिया.
कुरुरता का खेल यही पर खत्म नहीं हुआ. औरंगज़ेब ने बाद में उनलोगों को भी मरवा दिया जोउसके भाई के साथ थे. भाई तो भाई औरंगज़ेब ने अपने पिता तक को नहीं छोड़ा. जी हाँ औरंगजेब ने अपने बूढ़े पिता शाहजहां को आगरा के एक किला में कैद कर दिया था. वही पर पड़े पड़े उनके पिता की मौत हो गयी है.
आम तोड़ती लड़की से हुआ प्यार
आपकी जानकारी के लिए बता दे ये बात तब की है जब औरंगज़ेब एक राजा होने के बाद भी उन्हें एक आम तोड़ती हुई लड़की से प्यार हो गया है. असल में ये बात उस टाइम की है जब औरंगज़ेब केवल 35 साल के थे. ये वो वक़्त था जब उन्हें दूसरी बार दक्कन का गवर्नर नियुक्त किया गया था. इसी पद को संभालने के लिए औरंगज़ेब औरंगाबाद जा रहे थे. औरंगाबाद के रास्ते में बुरहानपुर पड़ ता था इसलिए औरंगज़ेब को उस रास्ते से होकर जाना था. औरंगाबाद में औरंगज़ेब की मौसी सुहेला बानो रहती थी. औरंगज़ेब उनके घर चले गए.
वहां पहुंचने के बाद एक रोज़ की बात है कि वो अपने मौसा जी के साथ घूम रहे थे. घूमते वक़्त उन्हें वहां अपने मौसा के हरम की एक लड़की दिखी. औरंगज़ेब को उस लड़की से प्यार हो गया.
बता दे जिस लड़की से औरंगज़ेब को प्यार हुआ था उस लड़की नाम हीराबाई था. बाद में औरंगज़ेब ने उस लड़की का नाम बदलकर ज़ैनाबादी महल रख दिया और वो उसी नाम से मशहूर हुई. बता दे हीराबाई गाती और नाचती थी. औरंगज़ेब उस लड़की से इतना प्यार करने लग गए थे कि उन्होंने उस लड़की को वहां से अपने साथ ले जाने के लिए अपने मौसा के साथ एक समझौता किया था. जी हाँ समझौता ये था कि औरंगज़ेब ने उस लड़की के जगह अपने मौसा जी को दूसरी दासी सौंपी थी .
