Tuesday, December 30, 2025
HomeVideosDelhi Metro में सीट को लेकर दो महिलाओं के बीच छिड़ी जंग,...

Delhi Metro में सीट को लेकर दो महिलाओं के बीच छिड़ी जंग, दी धमकी “मुझे मारेगी, इतना फोड़ूंगी…” फिर

नई दिल्ली। इन दिनों मेट्रों ट्रेन लोगों के सफऱ करने का साधन कम, प्यार करने.., रील्स बनाने.. से लेकर लोगों की लड़ाई झगड़ा करने का अड्डा ज्यादा बन गया है। आए दिन दिल्ली मेट्रो में रोंमास से लेकर लड़ाई झगड़े के वीडियो वायरल होते रहते हैं। जिसमें लोग अराम से सफर करने के बजाय सीट के लिए मार-कुटाई और गाली-गलौज तक करते नजर आते हैं।

- Advertisement -

ऐसा ही एक वीडियो एक बार फिर से वायरल हो रहा है। जिसमें दो महिलाएं सीट के लिए आपस में एक दूसरे के साथ भिड़ते नजर आ रही हैं। वहीं मेट्रो में खड़े लोग महिलाओं का बीच का झगड़ा रोकने के बजाय चुपचाप तमाशा देख रहे। और इस नजारे को  अपने मोबाइल में कैद रहे होते है।

सीट को लेकर हुई मार-कुटाई

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि दो महिलाओं पहले एक दूसरे से सीट को लेकर बहस करती है। फिर जुबानी बातों के बाद मामला हाथापाई तक पहुंच जाता है। इतना ही नही वीडियो में मेट्रो के गेट के पास खड़ी एक महिला सीट पर बैठी दूसरी महिला को धमकी देकर बोलने लग जाती है जिसको तुझे बुलाना है उसे बुला, इतना कहकर वह उस महिला को धक्का दे देती है। इसके बाद दूसरी महिला उसे सीधे हाथल मारकर जवाब देना शुरू कर देती है। फिर इसके जवाब में पहली महिला भी दूसरी को थप्पड़ मार देती है। इस दौरान वह कहती है कि मेरे ऊपर हाथ उठाती है, अब तू जेल में जाएगी। यह सुनने को बाद फिर पहली महिला दूसरी को थप्पड़ मारकर उसे टांग अड़ाकर गिराने की कोशिश करते नजर आती है।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular