इंस्टाग्राम Reel वर्ल्ड में कुछ न कुछ हमेशा ट्रेंड में चलता ही रहता है। ऐसे में ट्रेंडिंग रील्स को लेकर बहुत से लोग वीडियो बनाते हैं। आपको बता दें कि फिलहाल इंस्टाग्राम Reel वर्ल्ड में एक कुमाऊनी गाना काफी ट्रेंड में है। जिसका टाइटल “गुलाबी शरारा” है। बच्चों से लेकर बुजुर्ग लोग तक इस गाने पर खूब रील्स बना रहें हैं और शेयर कर रहें हैं। इस गाने पर बनी रील्स को लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहें हैं और इस रील्स पर लाखों लाइक मिल रहें हैं।

आज हम आपको इस गाने पर बनी कुछ प्रमुख रील्स को यहां दिखा रहें हैं। जिनको देखकर आपका मन भी इस गाने पर रील्स बनाने का कर ही जाएगा। आपको बता दें कि “गुलाबी शरारा ठुमक ठुमक” गीत गिरीश जीना ने लिखा है तथा इसको इंदर आर्य ने गाया है। इस गाने को राकेश जोशी तथा नीरू बोरा पर फिल्माया गया है। मंगोली साहब ने इस गीत को संगीत में बांधा है। आइये अब हम आपको इस गाने पर बनी कुछ बेहतरीन रील्स को यहां दिखाते हैं।

9 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा बच्चे का डांस

इसे कहते हैं “जबरदस्त”

भयंकर ट्रेंड में है गाना

बच्चे उड़ाया गर्दा

नाचों ऐसा की लोग मुड़ मुड़ कर देखें

इस जोड़ी भी जीत लिया दिल

यहां देखें पूरा गाना

Gulabi Sharara  l Thumak Thumak |Inder Arya|Rakesh Joshi |Neeru| Latest Kumaoni (Uttarakhandi) Song