Wednesday, December 31, 2025
HomeAutomobileदिसंबर तक आने वाली है Lamborghini की ये सुपरकार, मात्र 2.5 सेकेंड...

दिसंबर तक आने वाली है Lamborghini की ये सुपरकार, मात्र 2.5 सेकेंड में पकड़ेगी 100 की रफ्तार

Lamborghini Aventador लग्जरी कार निर्माता कंपनी लेम्बोर्गिनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है। करीब 12 ,सालों से एवेंटाडोर ने ये खिताब अपने नाम बरकरार रखा है, लेकिन अब कहा ये जा रहा है कि जल्द ही इसकी जगह लेम्बोर्गिनी की एक नई सुपर कार लेनी वाली है। इस कार के फीचर्स ही ऐसे हैं जिसके बारे में जानकर हर कोई हैरान रह जाएगा। कहा जा रहा है कि एक वक्त था जब Aventador ने murciélago की जगह ली और अब उसी तरह Aventador की जगह ये नई सुपर कार लेगी। इस कार का नाम Revuelto बताया जा रहा है।

- Advertisement -

Must Read

Lamborghini Revuelto में क्या होगा खास

Lamborghini

- Advertisement -

लेम्बोर्गिनी के इस नए सुपर कार में 6.5 लीटर इंजन तीन इलेक्ट्रिक मोटर मिलेगा। इसमें दो फ्रंट ई-एक्सल और एक गियरबॉक्स मिलता है। पिछले पहियों को पावर देने के लिए V12 का इस्तेमाल किया गया है और दो इलेक्ट्रिक मोटर्स में फ्रंट व्हील मिलता है। लेम्बोर्गिनी की ये नई सुपर कार बीस्पोक ब्रिजस्टोन स्पोर्ट टायर पर चलती है। इसमें एक नया 8-स्पीड ड्यूल-क्लच ट्रांसमिशन है।

कितनी होगी इस सुपर कार की स्पीड

ये सुपर कार सिर्फ 2.5 सेकंड में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार और 7 सेकंड में 200 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। ये 350 किमी प्रति घंटे से चलती है। हाइब्रिड कार होने का मतलब है कि लेम्बोर्गिनी रेव्यूएल्टो को चार-पहिया ड्राइव के साथ पूरी तरह से इलेक्ट्रिक पावर पर चलाया जा सकता है।

मिलेंगे कई ड्राइव मोड

इस सुपर कार में कई ड्राइविंग मोड भी मिलते हैं। जैसे हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ- साथ इसे रिचार्ज, हाइब्रिड या परफॉर्मेंस मोड में भी चलाया जा सकता है। इनमें से हर एक मोड को पारंपरिक Cità, स्ट्राडा, स्पोर्ट और कोर्सा मोड के साथ जोड़ा जा सकता है। आप जानकर हैरान होंगे कि इस सुपरकार में टोटल 13 ड्राइव मोड़ मिलते हैं।

लेम्बोर्गिनी ने इस सुपर कार के चेसिस को बनाने के लिए कार्बन फाइबर का इस्तेमाल किया है, जिसका वजन सिर्फ 1,550 किलोग्राम है। इस तरह ये पावरफुल होने के साथ ही चलाने में काफी हल्की भी है। डिजाइन के लिए इस कर में नया फ्रंट बंपर, नया स्प्लिटर और स्टैगर्ड व्हील सेटअप के साथ फ्रंट में 21-इंच यूनिट और रियर में 22-इंच यूनिट को भी जोड़ा गया है। साथ ही इसमें आपको कार्बन-सिरेमिक ब्रेक भी मिलते हैं। इसे बाकी मॉडल्स से चौड़ा और लंबा बनाया गया है। जो दिखने में काफी अट्रैक्टिव भी लगता है। 

क्या होगी इस नए सुपर कार की कीमत

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारत में इस कार की कीमत 8 से 10 करोड़ केे बीच होगी। इसका मुकाबला पोर्शे 911 टर्बो एस, फेरारी एफ8 ट्रिब्यूटो, और मैकलेरन 765LT से होगा।

- Advertisement -
Ganesh Meena
Ganesh Meenahttps://www.tazahindisamachar.com/
डिजिटल दुनिया में 2008 से एंट्री हो गई थी, लेकिन कंटेंट में रूचि 2016 से लेने लगा। टेक्निकल एक्सपर्ट होने के साथ ही इससे जुड़े कंटेंट लिखना भी शुरू कर दिया। देश भर में सभी रिसर्च कर रहे युवाओं की सुविधा के लिए कुछ आर्टिकल हफ्ते में पब्लिश करता हूँ। SEO, SMO, डेवलपर, सर्वर और कंटेंट टीम के साथ का अनुभव काफी काम आ रहा है। सभी क्षेत्रों में काम करना बहुत ही अलग अनुभव है। डिजिटल से जुडी हर एक नई चीज को गहनता से दिमाग में उतारना ही खासियत है। मेरी जानकारी में आने वाली हर एक नई चीज को में अपने यूजर तक भी पहुंचाने की कोशिश करूँगा।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular