SURGE S32 हीरो ने पहली बार मार्केट में अपनी एक ऐसी इलेक्ट्रिक बाइक को लांच किया है जो की मात्रा 3 मिनट में दो पहिया स्कूटर से तीन पहिया वाहन बन जाएगी। हीरो कंपनी का दावा है कि इस मॉडल का इस्तेमाल करके आप अपने कमाई के तरीके के साथ-साथ जीवन शैली को भी आसान बना सकते हैं।
इस शानदार वीडियो को हाल ही में सोशल मीडिया पर साझा किया गया है। बहुत ही कम समय में वीडियो में बहुत सारी लाइक और कमेंट उठा लिए हैं। अगर आप भी इस स्कूटर के बारे में और जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो नीचे दी गई इनफॉरमेशन जरुर पढ़े।
चार वेरिएंट होंगे लॉन्च SURGE S32
जानकारी साझा करते हुए कंपनी ने बताया है कि इस कार्गो थ्री व्हीलर में आपको स्कूटर के अंदर पहले से टू व्हीलर मौजूद मिलने वाला है। इस मॉडल में जो पहले व्हीकल थी उसमें दो लोगों के बैठने का इंतजाम था मगर अब इसके सेट में तीन लोगों के बैठने का इंतजाम किया गया है इसलिए यह टू व्हीलर अब आसानी से कार्गो थ्री व्हीलर में कन्वर्ट हो सकती है। आपको बता दे इस मॉडल में आपको एडाप्टिव कंट्रोल और सेफ ऑप्शन की सुविधा देखने को मिलेगी।
Must Read
एक बार में 500 किलो तक का कैरी कर सकती है वजन
आपको बता दे यह शानदार गाड़ी एक बार में 500 किलो तक का वजन ढो सकती है। इस इलेक्ट्रिक व्हीकल की टॉप स्पीड 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार है। आपको बता दे इस मॉडल में आपको 11 kwh की बैटरी देखने को मिलने वाली है। अगर आपने अभी तक की शानदार वीडियो को नहीं देखा तो नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप पूरी वीडियो को देख सकते हैं।
#Hero has unveiled a revolutionary three-wheeler that transforms into a two-wheeler, showcasing the innovative spirit and ingenuity of Indian engineering. It's amazing to witness such groundbreaking advancements. #Innovation #MakeInIndia 🇮🇳 🛵 pic.twitter.com/yHJPzys5kb
— Harsh Goenka (@hvgoenka) January 26, 2024
