Oppo Reno 15 Pro और Max जैसे नए मॉडल आईफोन की हेकड़ी निकालने के लिए काफी है। ओप्पो के सबसे सस्ते और धाकड़ फ़ोन की कैटेगरी में रेनो सीरीज को भी शामिल कर लिया गया है। मोबाइल की दुनिया में मार्केट को हिलाकर रख देने वाले वीवो और ओप्पो ने नए मॉडल लॉन्च कर दिए हैं। सैमसंग और आईफोन से भी लेटेस्ट तकनीक के साथ ओप्पो ने हुंकार भरी है।

लीक के मुताबिक, Oppo Reno 15 Pro Max कंपनी का सबसे एडवांस्ड मॉडल होगा। इसमें 6.78-इंच LTPO OLED डिस्प्ले दिया जाएगा, जो 1.5K रिजॉल्यूशन को सपोर्ट करेगा। यह डिस्प्ले फ्लैट डिजाइन के साथ आएगा और इसके चारों कॉर्नर बेहद पतले होंगे, जिससे फोन का लुक और भी प्रीमियम लगेगा।

Oppo Reno 15 Pro Features

कैमरा के मामले में यह फोन शानदार अपग्रेड के साथ आएगा। इसमें 200MP Samsung HP5 मेन कैमरा होगा, जो हाई क्वालिटी फोटो डिटेल्स और बेहतर लो-लाइट परफॉर्मेंस देगा। इसके अलावा, फोन में Samsung JN5 अल्ट्रा-वाइड और पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस भी होंगे, जिससे यूजर्स को बेहतरीन जूम और वाइड-एंगल फोटोग्राफी का अनुभव मिलेगा।

रिपोर्ट के अनुसार, फोन में मेटल मिड-फ्रेम दिया जाएगा और यह वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। इसमें बड़ी 6,500mAh बैटरी होगी। इसमें प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 9400 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। हालांकि DCS का कहना है कि इस फोन का मुख्य फोकस कैमरा और डिजाइन क्वालिटी पर रहेगा, न कि सिर्फ परफॉर्मेंस पर।

Oppo Reno 15 Pro DISPLAY

वहीं लीक रिपोर्ट के मुताबिक, Oppo Reno 15 Pro में 6.5-इंच 1.5K डिस्प्ले मिलेगा, जिसके चारों ओर पतले और सिमेट्रिकल बेजल होंगे। इसका डिजाइन Reno 15 Pro Max जैसा ही होगा, लेकिन यह थोड़ा कॉम्पैक्ट आकार में पेश किया जाएगा।

कैमरा की बात करें, तो इस मॉडल में भी 200MP Samsung HP5 सेंसर होगा, जिसे GP लेंस मॉड्यूल के साथ जोड़ा जाएगा। यह सेटअप फोटो क्वालिटी और कलर रिप्रोडक्शन को बेहतर बनाएगा। फोन का प्रोफाइल काफी स्लिम होगा, लेकिन फिर भी इसमें बड़ी बैटरी शामिल की जाएगी, जिससे बैकअप को लेकर कोई कमी नहीं रहेगी।

Oppo Reno 15 Pro

लीक्स के अनुसार, Oppo Reno 15 सीरीज नवंबर 2025 में चीन में लॉन्च की जा सकती है, जबकि Reno 15 और Reno 15 Pro मॉडल्स को कंपनी Q1 2026 में ग्लोबल मार्केट (जिसमें भारत भी शामिल है) में पेश कर सकती है। हालांकि Reno 15 Pro Max मॉडल चाइना एक्सक्लूसिव रहेगा और इसकी लिमिटेड सेल की उम्मीद की जा रही है।

Oppo की Reno सीरीज हमेशा अपने प्रीमियम डिजाइन और मजबूत कैमरा क्वालिटी के लिए जानी जाती है। Reno 15 Pro Max और Pro मॉडल्स दोनों ही इस परंपरा को आगे बढ़ाते नजर आ रहे हैं। खासकर 200MP Samsung HP5 कैमरा और LTPO OLED डिस्प्ले इन्हें Xiaomi 15 Pro, Vivo X200 Pro और Realme GT8 Pro जैसे फ्लैगशिप फोन्स के सीधे मुकाबले में खड़ा करेंगे। अगर Oppo अपने इन फोन्स की कीमत को मिड-फ्लैगशिप रेंज में रखता है, तो यह सीरीज 2025 के सबसे पॉपुलर कैमरा-स्मार्टफोन्स में से एक बन सकती है।