नई दिल्ली। कार की सुरक्षा हो या हादसे में खुद को बेगुनाह साबित करना हो। कार चलाते समय कई बार लूट के कई मामले सामने आते हैं। ऐसे में आपको हनी ट्रैप जैसे मामलों के लिए यह सुरक्षा कवच काम आ सकता है। Uno Minda ने डैशकैम को लॉन्च किया है। कार में आगे पीछे लगे कैमरे से आपको कई तरह की सुरक्षा मिलती है। कार में कोई अनजान महिला लिफ्ट मांगकर कुछ भी गलत कर सकती है। ऐसे में कई बार झूठे एक्सीडेंट से भी खुद को बचा सकते हैं। कई बार सड़क हादसे में खुद की गलती न होने पर बचाव यही कवच करेगा।
Uno Minda dash-cam launch date
Uno Minda की ओर से भारतीय बाजार में नया डैशकैम लॉन्च कर दिया गया है। निर्माता की ओर से कई तरह की खासियत के साथ इस कैमरे को लॉन्च किया है।
डैशकैम की खासियत
निर्माता की ओर से जानकारी दी गई है कि नए डैशकैम को 3Way और 2Way के विकल्प में लॉन्च किया गया है। जिसमें 3वे कैमरे में ट्रिपल चैनल रिकॉर्डिंग, 120 से 140 डिग्री वाइड एंगल कैमरा, 3.39 इंच एलसीडी स्क्रीन, वाई-फाई और एप कंट्रोल, ग्रेविटी सेंसर, लूप रिकॉर्डिंग, 256 जीबी तक की एक्सपेंडेबल रिकॉर्डिंग, एबीएस और पीसी मेटिरियल की बिल्ड क्वालिटी दी गई है।
वहीं दूसरे कैमरे में ड्यूल चैनल रिकॉर्डिंग, 160 डिग्री वाइड एंगल कैमरा, 3.39 इंच एलसीडी डिस्प्ले, वाई-फाई और एप कंट्रोल, ग्रेविटी सेंसर, लूप रिकॉर्डिंग, 256 जीबी तक का एक्सपेंडेबल सपोर्ट और बेहतरीन बिल्ड क्वालिटी मिलती है।
पुलिस अधिकारी भी सपोर्ट में
Uno Minda के सेल्स और डिस्ट्रीब्यूशन के हेड कर्ण मरकन ने कहा कि उनो मिंडा में, हमारा मिशन एडवांस्ड ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी को आम कंज्यूमर्स तक पहुंचाना है, ताकि ड्राइविंग सुरक्षित, ज़्यादा सुविधाजनक और ज़्यादा मज़ेदार बन सके। ये एडवांस्ड DVRs 4K अल्ट्रा HD रिज़ॉल्यूशन तक मल्टी-चैनल रिकॉर्डिंग, मोबाइल फ़ोन पर वायरलेस तरीके से रिकॉर्ड किए गए वीडियो देखने और एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स देने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं, जो एक स्मार्ट और सुरक्षित ड्राइविंग अनुभव सुनिश्चित करते हैं। ये प्रोडक्ट्स कंज्यूमर्स को भरोसेमंद और इस्तेमाल में आसान आफ्टरमार्केट सॉल्यूशन देने में एक बड़ा कदम हैं जो सेफ्टी और ड्राइविंग कॉन्फिडेंस दोनों को बढ़ाते हैं।
Uno Minda DashCam Price
निर्माता की ओर से नए डैशकैम के 3वे विकल्प को बाजार में 14999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। वहीं इसके 2वे विकल्प को 12999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। इसके साथ ही निर्माता की ओर से एक साल की वारंटी को भी दिया जा रहा है।
