नई दिल्ली। यदि आप काफी बजट के साथ ज्यादा माईलेज देने वाली बाइक के बारे में सोच रहे है तो हीरो कंपनी पेश कर रही है एक ऐसी बाइक जो 70 किलोमीटर का माइलेज देने के साथ कीमत भी बहुत कम है यदि आप इस बाइक को लेना चाहते है तो जाने लें इसके फीचर्स…

Hero HF 100 स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स

हीरों के द्वारा पेश की जाने वाली Hero HF 100 में इसके अंदर आपको 97.2 सीसी का इंजन मिलेगा जिससे इसका माइलेज 70 किलोमीटर का मिल जाएगा और इसका इंजन की क्षमता 8000 आरपीएम पर 8.2ps का है और उसका मैक्सिमम torque 6000rpm पर 8.5nm का है यह बाइक kick से स्टार्ट होती है इसका वजन 110 किलो का है।

Hero HF 100 की ऑन रोड कीमत कितनी है

Hero HF 100 बाइक की कीमत के बारे में बात करें तो इसकी शोरूम कीमत ₹54,268 है और आरटीओ चार्ज ₹5,426 और इंश्योरेंस चार्ज ₹5,578 के साथ इसकी कुल कीमत ₹65,272 के करीब हो जाती है

Hero HF 100 को डाउन पेमेंट पर कैसे खरीदें

यदि आप Hero HF 100 की बाइक को कऱीदने के लिए इतनी बड़ी राशि एक साथ नही दे पा रहे है तो बैंक आपको लोन की सुविधा भी दे रही है। जिसमें आपको कम से कम 7,000 तक की डाउन पेमेंट करनी होगी। बैंक आपको 9.7% ब्याज दर से ₹58,272 का लोन 36 महीनों की अवधि के लिए देगा। इन 36 महीने के अंदर आपको हर महीने ₹1872 का EMI भरना पड़ेगा।

Hero HF 100 को चलाने पर खर्चा कितना आता है

Hero HF 100 को यदि आप 20 किलोमीटर प्रतिदिन चलाते हो इसमें आपका महीने का खर्चा ₹711 आता है अगर आप इसे प्रतिदिन 50 किलोमीटर चलाते हो तो आपका महीने खर्च ₹1779 के करीब आता है।