Wednesday, December 31, 2025
HomeAutomobileElectric THAR से लेकर Scorpio-N पिक-अप तक! इस 15 अगस्त के लिए...

Electric THAR से लेकर Scorpio-N पिक-अप तक! इस 15 अगस्त के लिए Mahindra की बड़ी तैयारी

Electric THAR – इस बार 15 अगस्त के मौके पर महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी अपने ग्राहकों के लिए बेहतरीन तोहफा लेकर आ रही है। जिसमें कंपनी अपने कुछ नए मॉडल और कॉन्सेप्ट से पर्दा उठाने वाली है। कहा तो यही जा रहा है कि महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी इस बार इलेक्ट्रिक थार से लेकर लेटेस्ट जेनरेशन स्कॉर्पियो का पिक-अप ट्रक अवतार भी लॉन्च कर सकती है। दरअसल, 15 अगस्त के मौके पर साउथ अफ्रीका में महिंद्रा का ग्लोबल इवेंट महिंद्रा फ्यूचरस्केप आयोजित होने वाला है। ये सारी तैयारी इसी इवेंट को लेकर की जा रही है।

- Advertisement -

इन्हे भी पढे – 

कुछ ऐसी होगी Electric THAR 

Electric THAR

- Advertisement -

जानकारों का मानना है कि थार चलाने वालों को इस चीज का इंतजार था, कि उन्हें इसमें इलेक्ट्रिक मॉडल मिल जाए और लीजिए अब उनका ये सपना भी पूरा होने वाला है। कहा जा रहा है कि महिंद्रा जिस इलेक्ट्रिक थार के कॉन्सेप्ट को लॉन्च करने जा रही है, वो फोर व्हील ड्राइव सेटअप के साथ आएगा। हो सकता है इसमें क्वॉड मोटर का इस्तेमाल किया जाए। मीडिया रिपोर्ट्स में ये बताया गया है कि इसमें कंपनी क्रैबवॉक फीचर भी शामिल कर सकती है। फिलहाल इसकी पूरी जानकारी के लिए आपको भी कुछ दिनों का इंतजार करना होगा, क्योंकि कंपनी ने इसे लेकर किसी तरह की सटीक इंफॉर्मेशन नहीं दी है।

Pick-Up ट्रक का छोटा सा टीजर जारी किया है

कंपनी की ओर से पिक-अप ट्रक को लेकर एक छोटा सा टीजर जारी किया गया है। जिसे ग्लोबल पिक अप विजन के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया है। इसे देखकर ही ये कयास लगाए जा रहे हैं कि पिक-अप वर्जन बतौर ग्लोबल मॉडल पेश किया जाएगा। रिपोर्ट्स की मानें तो इसे Z121 कोडनेम दिया गया है। नए पिकअप ट्रक में कंपनी 2.0 लीटर पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन देगी। फिलहाल कंपनी ने इसकी कीमत और पावरट्रेन के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है। वहीं पिक अप के फ्रंट में अट्रैक्ट्रिव सॉलिड ग्रिल दी गई है। इसमें सामान लेकर आप लॉन्ग रूट पर जा सकते हैं। यह ट्रक 203bhp की पावर और 370 Nm का पीक टॉर्क देगा। 

इससे ये साफ हो जाता है कि रेग्यूलर स्कॉर्पियो-एन की तुलना में इसमें कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे।

- Advertisement -
Ganesh Meena
Ganesh Meenahttps://www.tazahindisamachar.com/
डिजिटल दुनिया में 2008 से एंट्री हो गई थी, लेकिन कंटेंट में रूचि 2016 से लेने लगा। टेक्निकल एक्सपर्ट होने के साथ ही इससे जुड़े कंटेंट लिखना भी शुरू कर दिया। देश भर में सभी रिसर्च कर रहे युवाओं की सुविधा के लिए कुछ आर्टिकल हफ्ते में पब्लिश करता हूँ। SEO, SMO, डेवलपर, सर्वर और कंटेंट टीम के साथ का अनुभव काफी काम आ रहा है। सभी क्षेत्रों में काम करना बहुत ही अलग अनुभव है। डिजिटल से जुडी हर एक नई चीज को गहनता से दिमाग में उतारना ही खासियत है। मेरी जानकारी में आने वाली हर एक नई चीज को में अपने यूजर तक भी पहुंचाने की कोशिश करूँगा।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular