नई दिल्ली: Honda Shine 100: दिग्गज दोपहिया वाहन कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर्स (HMSI) ने 100 cc सेगमेंट में अपनी नई बाइक लॉन्च की है। हौंडा की यह नई बाइक अपने शानदार फीचर्स से हीरो स्प्लेंडर को कड़ी टक्कर दे सकता है। होंडा के द्वारा पेश की जाने वाली इस नई बाइक का नाम Honda Shine 100 है। यदि आप इस नए फीचर्स की बाइक को खरीदने के बारे में सोच रहे है तो इसकी कीमत भारत बाजार में 65 हजार रुपये से भी कम रखी है। कंपनी की यह बाइक 5 कलर के साथ पेश होगी।

Honda Shine 100 के फीचर्स

होंडा की इस बाइक की खासियत यह है कि इसमें 97.2 सीसी, इंजन एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 8 बीएचपी की पावर और 8.05 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। इसके इंजन को 4-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। होंडा की नई 100 सीसी बाइक इस सेगनेंट की एचएफ डीलक्स, एचएफ 100 और बजाज प्लेटिना 100 को भी टक्कर दे सकती है।

Honda Shine 100 की डिजाइन

होंडा नई शाइन 100 सीसी को खरीदने पर कंपनी की ओर से 6 साल का स्पेशल वारंटी पैकेज (3 साल स्टैंडर्ड + 3 साल वैकल्पिक एक्सटेंडेड वारंटी) भी दी जा रही है. डिजाइन की बात करें तो इसमें ब्लैक अलॉय व्हील्स, आकर्षक फ्रंट काउल, बोल्ड टेल लैंप, प्रैक्टिकल एल्युमिनियम ग्रैब रेल, दी जा रही है। नई होंडा शाइन में 677 मिमी की लंबी सीट और 786 मिमी की सीट की हाइट रखी गई है।

इस बाइक की बुकिंग शुरू हो चुकी है, जबकि इसकी डिलीवरी मई 2023 से शुरू होगी।