आपको बता दें की काइनेटिक ग्रीन ने नया कदम उठाते हुए Kinetic e-Luna को बाजार में उतार डाला है। इसको लूना मोटर्स ने पेश किया है। आपने लूना मोपेड को अपने बचपन में जरूर देखा ही होगा। हालांकि कुछ समय पहले इसकी कंपनी काइनेटिक ने इस मोपेड का निर्माण बंद कर दिया था। लेकिन अब इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती डिमांड के कारण Kinetic को इलेक्ट्रिक अवतार में पेश किया है। आइये अब हम आपको इस बारे में विस्तार से बताते हैं।

मिलेगी शानदार रेंज

आपको जानकारी दे दें की e-Luna में आपको काफी बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। इसको ग्राहकों की जरुरत के अनुसार निर्मित किया गया है। जानकारी दे दें की e-Luna को तीन वेरिएंट में बाजार में उतारा है। जिसमें आपको 80, 110 तथा 150 किमी की शानदार रेंज मिलती है। वर्तमान में कंपनी 110 तथा 150 किमी की रेंज वाले वेरिएंट पर कार्य कर रही है। इसमें आपको 2 किलो वाट की लिथियम आयन बैटरी का सपोर्ट दिया गया है, जो की मात्र 4 घंटे में चार्ज हो जाती है।

बेहतरीन हैं फीचर्स

e-Luna में आपको जबरदस्त फीचर्स दिए गए हैं। बता दें की इसमें आपको स्टील चेसिस, हाई फोकल हेडलाइट, डिजिटल मीटर, साइड, स्टैंड सेंसर, लार्ज कैरिंग स्पेस जैसे फीचर्स दिए जा रहें हैं। इसके अलावा इसमें सेफ्टी लॉक, 1.2 kw की पावरफुल मोटर दी जाती है। आने वाली ई-लूना में आपको 3 kwh का बैटरी पैक भी दिया जाएगा, जो आपको 150 किमी की रेंज उपलब्ध कराएगा। इसमें आपको 50 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलती है।

जान लें कीमत

यदि आप भी इस e-Luna को खरीदना चाहते हैं तो प मात्र 79074 रुपये में इसको खरीद सकते हैं। लेकिन यदि आपके पास इतना बजट नहीं है तो आप मात्र 20 हजार रुपये के डाउन पेमेंट पर इसको खरीद कर घर ले जा सकते हैं। इसके बाद में आपको 48 महीने तक 9.5 ब्याज दर के हिसाब से 1700 रुपये प्रति माह EMI के रूप में देने होते हैं।