वैसे अगर देखा जाए तो जब बाइक बात आती है तब सबसे पहले रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 को याद किया जाता है. क्योंकि यह बाइक काफी लोगो की पहली पसंद है.

लेकिन अब तक रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 काफी लोगो की पहली पसंद थी क्योंकि अब यह बाइक लोगो की दूसरी पसंद होने वाली और पहली पसंद क्लासिक 350 बोबर होने वाली है.

अगर आ रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 लेने के बारे में सोच रहे है तो आपको थोड़े दिन और रुक जानी चाहिए क्योंकि यही कंपनी अब एक न्यू बाइक launch करने वाली है जो जिसका नाम क्लासिक 350 बोबर रखा गया है.

क्लासिक 350 बोबर रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 का ही अपडेट वर्जन होगा. लेकिन इसमें आपको अधिक फीचर्स और शानदार लुक देखने को मिल सकता है. बोबर 350 launch होने के पहले ही इसकी डिटेल्स लीक हो चुकी है. इस बाइक की डिटेल्स देख लेने के बाद यही लगता है की बाइक launch होने के बाद तहलका मचा सकती है.

इसमें मिलेगा शानदार लुक

बोबर 350 में आपको शानदार लुक देखने को मिल जायेगा. जैसे रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 लुक के मामले में सबकी पहली पसंद मानी जाती है. इसी प्रकार अब क्लासिक बोबर 350 आने के बाद इसका लुक रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 को टक्कर देने वाला होगा.

बोबर 350 में मिलेगे तगड़े फीचर्स

अगर बात की जाए लुक के साथ साथ इसमें आपको तगड़े फीचर्स मिलने वाला है. इसके तगड़े फीचर्स के कारण ही यह बाइक लोगो को दीवाना बनाने वाली है. आज दिन आप लोगो ने इस बाइक में आपको जो तगड़े फीचर्स मिलने वाले है ऐसे फीचर्स नही देखे होगे.

इस बाइक में आपको हैंडलबार मिलने वाला है जो एप हैंगर स्टाइल वाला होने वाला है. इसके अलावा पीछे की तरफ फेनडर पर टेल लैप लगाया गया है. जो इस बाइक को काफी शानदार लुक देता है.

इसके अलावा इसमें नया एग्जोस्ट और नया चेन गार्ड भी देखने को मिल जायेगा यानी की फुल फीचर्स से भरपूर यह बाइक होने वाली है.

नही होगा ट्यूबलेस टायर

लेकिन इस बाइक में ट्यूबलस टायर नही होगे. बाइक को सुदंर लुक देने के लिए सफ़ेद वोल टायर लगाये गए है. जो बोबर को काफी अच्छा लुक देने का काम करते है.