भारत में Toyota Fortuner आज के समय में सबसे प्रसिद्ध SUV फोर व्हीलर में से एक है। यूं तो हर कोई इस गाड़ी को खरीदना चाहता है, परंतु इसके आदि की कीमत के चलते बहुत से लोग इसे खरीद नहीं पाते हैं। परंतु आज हम आपके लिए एक शानदार दिल लेकर आए हैं। जिसके तहत आप सेकंड हैंड फॉर्च्यूनर को केवल 13 लाख रुपए में खरीद सकते हैं।
आज के समय में सेकंड हैंड फोर व्हीलर बहुत से लोग खरीदते हैं, जहां पर आपको कम कीमत में बिल्कुल नहीं और चमचमाती कंडीशन वाली फोर व्हीलर मिल जाती है। तो चलिए आपको बताते हैं कि आप इतने कम कीमत में इस फॉर्च्यूनर को कहां से और कैसे खरीद पाएंगे।
Toyota Fortuner के इंजन डिटेल
फॉर्च्यूनर में मिलने वाले पावरफुल इंजन की बात करें तो इसमें 2982 सीसी 4 सिलेंडर डीजल इंजन मिलती है या पावरफुल इंजन 169 Bhp की पावर और 343 Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम होती हैं। वही माइलेज के मामले में इसमें मात्र 11.9 किलोमीटर प्रति लीटर की ARIA माइलेज मिल जाती है।
Toyota Fortuner की कीमत
आपको बता दे कि भारतीय बाजार में आज के समय में नई फॉर्च्यूनर की कीमत 48 लाख रुपए के करीब है। जबकि ऑन रोड आते-आते इसकी कीमत और अधिक हो जाती है। परंतु आप सेकंड हैंड वेरिएंट को केवल 13 लख रुपए की मामूली सी कीमत में खरीद कर अपना बना सकते हैं।
सेकंड हैंड Toyota Fortuner का फायदा
यदि आप भी सोच रहे हैं की सेकंड हैंड फॉर्च्यूनर खरीदने का क्या फायदा है तो आपको बता दे कि भारतीय बाजार में इसकी कीमत काफी अधिक है। ऐसे में आप अपने सपने को बेहद कम कीमत में पूरा कर सकते हैं जहां पर आपको मात्र 13 लाख रुपए की कीमत में Toyota Fortuner मिल रही है वह भी बिल्कुल शानदार कंडीशन में।
सिर्फ 13 लाख में घर लाएं Toyota Fortuner
आपको बता दे कि यह Toyota Fortuner 2012 मॉडल की गाड़ी है जो की 4/2 के साथ आती है। गाड़ी 3th ओनर है और यह राजस्थान नंबर रजिस्टर है। गाड़ी चली हुई की बात करें तो यह अब तक 1 लाख किलोमीटर चली हुई है। परंतु गाड़ी की कंडीशन आज भी काफी शानदार है। यह Car King डीलरशिप के यहां केवल 13 लाख रुपए की कीमत में बेची जा रही है।
