Tuesday, December 30, 2025
Home Blog Page 2

आलू की ये top किस्में कुछ दिनों में बना देगी मालामाल

हमारे देश में चावल, गेहूं और गन्ने के बाद आलू की खेती सबसे ज्यादा होती है, और इस समय आलू की खुदाई का मौसम चल रहा है। तो वहीं हमारे देश के कई इलाकों में पूरे साल आलू की पैदावार होती रहती है। लेकिन यदि आप भी आलू की खेती कर रहे हैं और इससे अपनी आमदनी को बढ़ाना चाहते हैं, तो आपको आलू की कुछ खास किस्मों की खेती करनी चाहिए, जिसकी पैदावर ज्यादा होती है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आलू में 80 से 82 प्रतिशत तक पानी और 14 प्रतिशत स्टार्च पाया जाता है। हमारे देश में आलू एक ऐसी सब्ज़ी है जो बहुत ज्यादा खाई जाती है। आप इसको कितने भी दिनों तक स्टोर करके रख सकते हैं और तरह-तरह के व्यंजन बना सकते हैं। इसीलिए ही आलू को सब्ज़ियों का राजा कहा जाता है।

आलू के परांठे से लेकर आलू के चिप्स और कई तरह की सब्ज़ियां बनाई जाती हैं जो हर किसी को पसंद भी आती हैं। इसलिए आज हम आपको आलू की उन्नत किस्मों के बारे में बताने जा रहे हैं।

कुफरी चंद्रमुखी

इस किस्म के आलू के पौधे का तना लाल व भूरे रंग के धब्बे के साथ हरा होता है। इसकी फसल को तैयार होने में लगभग 80 से 90 दिनों का समय लगता है। प्रति हेक्टेयर इस आलू की पैदावार 200 से 250 क्विंटल होती है, तो वहीं उत्तर भारत के मैदानी और पठारी इलाके में इस किस्म के आलू खेती के लिए अच्छी मानी जाती है।

कुफरी गंगा

इस किस्म के आलू की कम समय में अधिक पैदावार देती है, और प्रति हेक्टेयर इसकी पैदावार 250 से 300 क्विंटल होती है। इसकी फसल तो तैयार होने में कम से कम 75 से 80 दिन लगते हैं, और उत्तर भारत के मैदानी इलाके इसकी खेती के लिए अच्छे माने जाते हैं।

कुफरी अलंकार

इस किस्म की आलू की उन्नत होती है जो प्रति हेक्टेयर 200 से 250 क्विंटल तक उपज देती है। इस किस्म के आलू की फसल 70 दिनों में तैयार हो जाती है, और इसकी अच्छी पैदावार उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में होती है।

कुफरी नीलकंठ

इस किस्म की आलू एंटीऑक्सिडेंट से भरपूर और बेहतरीन किस्म की होती है, और इसकी उत्पादन क्षमता अन्य किस्मों से अधिक होती है। इस किस्म के आलू की फसल 90 से 100 दिनों में तैयार हो जाती है। प्रति हेक्टेयर इसकी उत्पादन क्षमता 350-400 क्विंटल होती है और उत्तर भारत के मैदानी इलाकों के लिए यह किस्म काफी अच्छी होती है।

कुफरी ज्योति

इस किस्म की आलू बेहतरीन किस्मों में आती है, और यह किस्म पहाड़ी, मैदानी और पठारी इलाकों के लिए उपयुक्त होती है। इस आलू की फसल को तैयार होने में 80 से 150 दिनों में हो जाती है, तो वहीं मैदानी इलाकों में ये फसल जल्दी तैयार हो जाती है।

कुफरी सिंदूरी

ये आलू की उन्नत किस्म है जो कि पाले को सहन कर सकती है। इसलिए इस किस्म के आलू की खेती मैदानी और पाहड़ी इलाकों में हो सकती है। इस किस्म के आलू की फसल 120 से 125 दिनों में तैयार हो जाती है और प्रति हेक्टेयर इसकी पैदावार 300 से 400 क्विंटल तक होती है।

कुफरी देवा

यह किस्म के आलू की खेती भी मैदानी और पहाड़ी इलाकों के लिए उपयुक्त होती है। उत्तर प्रदेश के तराई क्षेत्र और मध्यवर्ती मैदानों में भी इसकी अच्छी खेती हो जाती है। इस आलू की किस्म की फसल 120 से 125 दिनों में तैयार होती है और प्रति हेक्टेयर 300 से 400 क्विंटल पैदवार होती है।

कुफरी लालिमा

यह भी कम समय में अधिक पैदावार देने वाली उन्नत किस्म की आलू है जो कि 90 से 100 दिनों में तैयार हो जाती है। प्रति हेक्टेयर इस आलू की पैदावार 200-250 क्विंटल है, और यह किस्म उत्तर भारत के मैदानी इलाकों के लिए अच्छी होती है।

कुफरी स्वर्ण

इस किस्म के आलू की खेती दक्षिण भारत के पहाड़ी इलाके में अच्छी होती है। इसकी फसल को तैयार होने में करीब 110 दिनों में तैयार हो जाती है और प्रति हेक्टेयर 300 क्विंटल पैदावार होती है।

 कुफरी बहार

इस किस्म के आलू की खेती उत्तरी भारत के मैदानी इलाकों के लिए अच्छी मानी जाती है। यह 90 से 110 दिनों में तैयार हो जाती है और इसी में कुछ ऐसी किस्में हैं जो कि 100 से 135 दिनों में तैयार होती है। इसकी पैदावार प्रति हेक्टेयर करीब 200-250 क्विंटल होती है।

निरहुआ को देख रिंकू हुई बेताब, कहा-“संईया लईका कोरा में”

0

Nirahua And Rinku Ghosh Video Viral: रिंकू घोष भोजपुरी दुनिया का एक ऐसा नाम है जो पहले खूब दिखता था लेकिन अब ये थोड़ा कम हो चूका है. इन्होने एक से बढ़कर एक मूवी और गाने किये हैं. उन्होंने अच्छे अच्छे हीरो के साथ काम किया है. अभी हाल ही में इन दोनों का एक वीडियो बहुत ही तेज़ी के साथ वायरल हो रहा है.

इस वीडियो में आपको रिंकू घोष के साथ नज़र आएँगे निरहुआ भी. जी हाँ निरहुआ को देखने के बाद आप खुद भी हैरान रह जाएंगे. इन दोनों का वायरल गाने को मिलियन में व्यूज मिले हैं और इसे Ishtar Bhojpuri नाम के चैनल पर अपलोड किया गया है. चलिए आपको इस वायरल वीडियो के बारे में बताते है.

Nirahua And Rinku Ghosh Video वायरल

आपकी जानकारी के लिए बता दे अभी हाल ही में इन दोनों की एक वीडियो वायरल हो रही है. इस वायरल वीडियो में उन्हें देख आप भी उनके फैन हो जाएंगे. इस वायरल वीडियो में रिंकू और निरहुआ एक बंद कमरे में एक साथ रोमांस करते हुए नज़र आ रहे हैं. इस वीडियो को देख कर लगेगा की ये इन दोनों की सुहागरात की वीडियो है.

इस वायरल वीडियो में दोनों जिस गाने पर डांस और रोमांस कर रहे है उस गाने का नाम है संईया लईका नियन सुत जाला कोरा में. इस वायरल वीडियो को लोग खूब प्यार दे रहे हैं. चलिए आपको इस वायरल वीडियो को दिखाते हैं.

 

 

चौकोर पहिये वाली साइकिल Launch, रफ्तार को देख कर उड़े होश

0

आज के समय में सोशल मीडिया में लोग तरह-तरह की पोस्ट करके फेमस होना चाह रहे हैं, इसके साथ उनकी कमाई भी हो जाती है। कुछ लोग तो फॉलोअर्स का बढ़ाने के लिए अपना ही मजाक उड़ाने और किसी भी हद तक जाने से नहीं कतराते हैं। तो वहीं कुछ लोग सोशल मीडिया के जरिए दुनिया के सामने अपने टैलेंट को पेश करते हैं। आपने ऐसे कई वीडियो देखें होंगे जो आपको सोचने पर मजबूर कर देगा कि क्या ऐसा सच में हो सकता है।

आपको सोशल मीडियो में एक से बढ़कर एक कारनामे देखने को मिल जाएंगे। एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडियो में तेजी से वायरल हो रहा है, जिसको देश के जाने-माने उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने अपने एक्स पर शेयर किया है। बता दें कि ये वीडियो लोगों को बेहद पंसद आ रहा है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने अपने पोस्ट में एक ऐसी साइकिल का वीडियो शेयर किया है जिसका पहिया गोल नहीं बल्कि चौकोर है। लोग आनंद महिंद्रा की इस पोस्ट को जमकर लाइक कर रहे हैं और ये खूब वायरल हो रही है।

आनंद महिंद्रा के द्वारा शेयर की गई वीडियो में एक ऐसी साइकिल नजर आ रही है जो गोल पहिए की नहीं बल्कि चौकोर पहिए की हैं। जो भी इस वीडियो को देख रहा है वो हैरान रह गया है कि आखिर चौकोर पहिये की साइकिल कैसे दौड़ सकती है। इस साइकिल को बनाने वाले के बारे में आनंद महिंद्रा ने लिखा और उससे सवाल भी किया है।

आपको बता दें इस वायरल वीडियो को जबरदस्त व्यूज मिले हैं, और इस वीडियो को @Rainmaker1973 नाम के यूजर ने एक्स पर शेयर किया था। इस वीडियो को 11 अप्रैल को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था। जिसको अब तक इस 23 मिलयन से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं। तो वहीं इस वीडियो को 40 हज़ार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं, इसके अलावा बड़ी संख्या में लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट भी किया है।

Akshara Singh को देख पवन सिंह रह गए हक्के-बक्के, ओठलाली में रोटी बोर के’

0

Othlali Me Roti Bor Ke: पवन सिंह और अक्षरा सिंह एक ऐसा नाम है जिसे शायद ही कोई नहीं जानता होगा. ये दोनों एक ऐसा नाम है जो हमेशा किसी न किसी वजह से सुर्ख़ियों में रहते हैं. पहले ये दोनों अपने लव एंगल के वजह से खबरों में रहते थे लेकिन अब ये दोनों आपस की लड़ाई के वजह से सुर्ख़ियों में रहते हैं. अभी हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है.

आपको इस वायरल वीडियो में दोनों डांस और रोमांस कर रहे है. इस वायरल वीडियो को Bhojpuri Hit Song नाम के चैनल पर अपलोड हो रहा है. इस वीडियो पर मिलियन में व्यूज मिलें हैं. चलिए आपको इस वायरल वीडियो के बारे में बताते है दिखाते हैं.

वीडियो हुआ वायरल

आपकी जानकारी के लिए बता दे अभी हाल ही में जो वीडियो वायरल हो रहा है उस वायरल वीडियो में आपको पवन सिंह और अक्षरा सिंह एक साथ एक ही कमरे में डांस और रोमांस करते हुए नज़र आ रही है. इस वायरल वीडियो में अक्षरा सिंह वेस्टर्न ड्रेस में नज़र आ रही है.

इस वायरल वीडियो में वो काफी खूबसूरत लग रही है. इस वीडियो में दोनों जिस गाने पर डांस और रोमांस कर रहे है उस गाने का नाम होठलाली से रोटी है. ये गाना त्रिदेव नाम की मूवी का है. चलिए आपको इस वायरल वीडियो को दिखाते है.

घर में पड़ा यह पुराना सिक्का बना सकता है आपको करोड़पति, जानिए क्या है इसकी खासियत 

0

One Rupee Coin अक्सर ही ऐसा होता है कि घर की साफ सफाई में हमें पुराने नोट और सिक्के मिल जाते हैं। सरकार की तरफ से हालांकि नोट और सिक्के बेचना गैर कानूनी है मगर कुछ लोग ऑनलाइन तरीके से इन्हें खरीदते हैं।

अगर आपके पास भी पुराने सिक्के हैं तो आज हम आपको ₹1 के सिक्के की ऐसी खासियत बताने वाले हैं इसके बदले बाजार में आपको लाखों रुपए मिल सकते हैं। आपको यह सिक्का ऑनलाइन रूप से बेचना है।

ये होनी चहिए खासियत One Rupee Coin

अगर आपके घर की अलमारी में भी ₹1 का सिक्का मौजूद है जिसे बेचकर आप लाखों रुपए कमाना चाहते हैं तो आपको बता दे इसमें दो खासियत होनी जरूरी है। सबसे पहले इस सिक्के पर गेहूं की बाली होनी चाहिए। वहीं इसी के पर एक और खासियत होनी चाहिए जो कि यह 1985 का सिक्का हो। तभी आपको अंतरराष्ट्रीय बाजार में सिक्के के बदले लाखों रुपए मिल सकते हैं।

ऐसे बेचे पुराने नोट और सिक्के

अगर आपको लगता है आपके पास भी यह विशेषता वाला सिक्का है और इसे बेचकर आप अपनी किस्मत आजमा सकते हैं तो आपको बता दे इसके लिए आपको नीचे बताएंगे निर्देशों को पालन करके सिक्का बेचना है।

  • सबसे पहले आपको इबे या कॉइन बाजार के ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर अपना अकाउंट बनाना है।
  • अकाउंट बनाते समय आपको खुद को विक्रेता के रूप में चयन करना है।
  • आपको अपना नाम और सक्रिय मोबाइल नंबर देना होगा।
  • अब इस सिक्के का विशेषता बताने वाला फोटो अच्छे से लेकर अपलोड करें।
  • अब आपको कुछ नहीं करना है फोटो और दिए गए मोबाइल नंबर के अनुसार इच्छुक व्यक्ति स्वयं आपसे संपर्क करेंगे।

हरियाणवी गाने कबूतर पर इस लड़की के डांस ने मचाया बवाल, वीडियो को देख आई सपना चौधरी की याद

0

अक्सर लोग सोशल मीडिया अपने फॉलोअर्स और लाइक पाने के लिए वीडियो और फोटो शेयर करते रहते हैं, और उनको भी पता नहीं होता है कि कब कौन सी उनकी फोटो और वीडियो वायरल हो जाए। जैसे ही लोगों को कोई वीडियो पंसद आती है और वे उसको लाइक और शेयर करते हैं, वैसे ही वो वीडियो वायरल हो जाती है। अभी हाल ही में एक लड़की के डांस की वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि इस वायरल वीडियो में कोई हरियाणवी डांसर नहीं बल्कि एक आम लड़की का है। इस वीडियो को देखने के बाद आप भी इस वीडियो को बार-बार देखेंगे।

अगर आप भी उन लोगों में से है जिनको डांस करना पसंद है तो आपको ये वीडियो एक बार तो जरूर देखना चाहिए। इस वायरल वीडियो में ये लड़की जिस गाने पर डांस कर रही है वो एक बहुत ही पॉपुलर हरियाणवी गाना है। आपने इस गाने पर बनी कई रील देखी होंगी, इस वजह से भी ये वीडियो वायरल हो रहा है। तो चलिए आपको इस लड़की के डांस के वीडियो के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं….

डांस का वायरल वीडियो

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस वायरल वीडियो में एक लड़की डांस करती हुई नजर आ रही है। इस वीडियो में आपको एक लड़की ब्लू कलर के ड्रेस में नज़र आ रही है, जो काफी खूबसूरत भी लग रही है लेकिन उसका डांस लोगों को ज्यादा पसंद आ रहा है। बताया जा रहा है इस खूबसूरत लड़की का नामा प्रांजल दहिया है।
ये लड़की इस वीडियो में जिस गाने पर डांस कर रही है उसका नाम कबूतर है, इस लड़की के डांस को देखने के बाद आप खुद को भी डांस करने से रोक नहीं पाएंगे। बता दें कि इस वीडियो को zee news ने अपनी वेबसाइट से शेयर किया था।

मार्केट में आ रहा है Vivo का यह धांसू फोन, जबरदस्त कैमरे के साथ धाकड़ लुक

0

Vivo के फोन्स को भारत में काफी पसंद किया जाता है। बड़ी संख्या में लोग Vivo के फोन्स का इस्तेमाल करते हैं। Vivo भी समय समय पर नए नए फोन्स को लांच करता रहता है। इसी क्रम में Vivo अब अपने एक जबरदस्त फोन को लांच करने की तैयारी में है। इस फोन का नाम Vivo V30 है। आज हम आपको इस फोन के बारे में ही विस्तार से बता रहें हैं।

जल्दी लांच होगा Vivo V30

बताया जा रहा है कि वीवो का यह फोन vivo S18 और Vivo S 18 प्रो का रिबेडडिट वर्जन हो सकता है। बता दें कि वीवो ने एस सीरीज के फोन को दिसंबर 2023 में ही लांच किया है। हालांकि अभी कंपनी की और से Vivo V30 के लांच होने के बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

जानकारों का कहना है यह फोन फिलहाल यूएई के टीडीआरए सर्टिफिकेशन प्लेटफार्म पर लिस्ट हो चुका है। इसके अलावा ताइवान की NCC और गीक बेंच पर भी इसको देखा जा चुका है। अतः कहा जा रहा है कि इस फोन को जल्दी ही लांच किया जाएगा।

Vivo V30 के ख़ास फीचर्स

इसमें आपको 50 मेगापिक्सल का कैमरा सेल्फी के लिए दिया जाता है। इसमें आपको 80 वॉट की फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दी जाती है। इसमें आपको 1260 * 2800 पिक्सल रेजोल्यूशन वाले 1.5 कवर्ड एमोलेड डिस्प्ले दी जाती है। इसकी डिस्प्ले का साइज 6.7 इंच हो सकता है तथा इसका रिफ्रेश रेट 120 HZ का हो सकता है।

जबरदस्त है कैमरा फीचर्स

इस फोन की स्टोरेज के बारे में बात करें तो बता दें कि इसको 12gb की LPDDR4X रैम और 256 GB के UFS2.2 स्टोरेज ऑप्शन में लांच किया जा रहा है। इस फोन में आपको स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट प्रोसेसर दिया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे दिए गए हैं। जिनमें से 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा आपको दिया जा रहा है। बता दें कि यह फोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ट फनटचओस पर रन करेगा।

ये जीव कहलाती है सांप की मौसी, ये जीव बिना नर के पैदा कर सकती हैं बच्चा

0

Skink Facts: आप सब ने बचपन में शेर की बिल्ली मौसी है ये बात तो जरूर सुना होगा. लेकिन क्या आपको पता है ऐसा ही एक चीज़ सांप को लेकर भी है. क्या आप जानते हैं कि सांप की भी ‘मौसी’ होती है? चलिए आपको इसके बारे में डिटेल में बताते है.

सांप की मौसी?

आपकी जानकारी के लिए बता दे सांप की भी एक मौसी है. इसके पीछे बहुत सारे वैज्ञानिक कारण है. दरअसल सांप की मौसी बभनी होती है. दरअसल बभनी को अंग्रेजी में स्किंक बोलते है. ये भी रेप्टलाइल प्रजाति का एक जीव होता है जो दिखने में बिलकुल सांप और छिपलकली जैसा होता है. वैसे ये सांप से काफी अलग होता है.आप सोच रहे होंगे की अगर ये अलग है तो फिर इन्हे सांप की मौसी क्यों कहते है तो इसका कारण है सांप के पीछे इनका लुक है.

हैं इतनी प्रजातियां

बता दे बभनी की चमड़ी सांपों की तुलना में चमकीली और सॉफ्ट होती है. आप बभनी मैदानों में या घरों में आसानी से दिखाई देते है और ये उतने खतरनाक नहीं होते है. ये बहुत शर्मीले होते हैं और इनमें जहर नहीं होता. एक रिपोर्ट के हिसाब से भारत में बभनी की 62 प्रजातियों पायी जाती है. आपको इनमें से अधिकतर तो सिर्फ भारत में मिलती हैं.

saanp ki mausi

बभनी बिना नर के भी पैदा कर सकती है ये बच्चे

आप को जानकर हैरानी होगी की ये जीव बिना नर के भी बच्चा पैदा करने में सक्षम है. जी हाँ ये कनाडा की मैक्वायर यूनिवर्सिटी के रिसर्च हुआ था जिसके अनुसार मादा बभनी शरीर में नर के शुक्रणुओं को मेटिंग के बाद स्टोर कर लेती है. इसके बाद इसी स्पर्म के जरिए वो सालभर से भी ज्यादा समय के बाद बिना मेटिंग के बच्चे पैदा कर पाने में सक्षम हैं . इस खुलासे के बाद एक और बहुत बड़ा खुलासा है. रिपोर्ट में बताया गया है की अगर कोई मादा किसी दूसरे नर से मेटिंग करती है तो फिर उसका पार्टनर उससे अलग हो जाता है. ऐसे में वजह यही है की कारण है कि मादा किसी दूसरे नर के साथ मेट नहीं करती और नर की गैरमौजूदगी में उसी स्पर्म का यूज़ करती है.

₹2 का यह Old सिक्का घर बैठे बना देगा मालामाल 

0

2 Rupee Old Coin आजकल के समय में हर व्यक्ति घर बैठे आसानी से ज्यादा पैसा और ज्यादा मुनाफा कमाना चाहते हैं। ऐसे में यह जरूरी नहीं है कि आप घर से बाहर निकाल कर ही कोई काम करें। आपके घर बैठे लॉटरी भी तो लग सकती है।

जी हां हम बात करें हैं सबसे आसान तरीके से पैसे कमाने की यानी कि घर बैठे लगने वाली लाखों की लॉटरी। अगर आपके घर में पुराने नोट और सिक्के मौजूद है तो आज हम आपको एक ऐसे पुराने ₹2 के सिक्के के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे बेचकर आप रातों-रात मालामाल हो सकते हैं।

क्या होनी चाहिए खसियत 2 Rupee Old Coin

सोशल मीडिया पर दी जा रही जानकारी के मुताबिक अगर आपके पास भी पुराना ₹2 का सिक्का है जिसे आप बेचकर मालामाल होना चाहते हैं तो आपको बता दे सिक्के पर एक खासियत का होना अनिवार्य है तभी आपको इसके बदले पैसे दिए जायेंगे। भारतीय सरकार के रेलवे के डेढ़ सौ साल पुराने 2003 में जारी किए गए सिक्के के बदले आपको लाखों रुपए दिए जा रहे हैं।

ऑनलाइन ऐसे करें सेल

अगर आपके पास भी पुराना ₹2 का सिक्का है जैसे बेचकर आप मालामाल होना चाहते हैं तो आपको बता दें इसके लिए आपको सबसे पहले ऑनलाइन coinbazar या ebay वेबसाइट पर विजिट करना है। अब आपको सेलर के रूप में अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा और फिर मोबाइल नंबर डालना होगा। अब आपको सिक्के की खासियत वाली फोटो अपलोड करनी है। इसके बाद आपको कुछ नहीं करना है इच्छुक ग्राहक स्वयं आपसे संपर्क करेंगे।