बहुत से ऐसे लोग हैं जो ट्रेन में बिना टिकट के सफर करते है, और ट्रेन के किसी भी कोच में जा कर बैठ जाते है। अगर आप भी ट्रेन के जरिए काफी सफर करते है और कोई आपके कोच में आकर बैठ जाता है।

और यदि आप उस व्यक्ति को आपके कोच से जाने के लिए कहते है। फिर भी यदि वह व्यक्ति आपके कोच से नहीं जाता है, तो आप चाहें तो इसके बारे में आसानी से शिकायत भी दर्ज करवा सकते हैं। साथ ही काफी कम समय में इस प्रोब्लम का समाधान भी करवा सकते है।

ट्रेन में बिना टिकट वाले यात्री आपके कोच में घुस जाए तो ऐसे करें शिकायत

कई बार लोग बिना टिकट के आपके ट्रेन के कोच में आकर बैठ जाते है और ऊपर से आपको ही एडजस्ट करने के लिए कहते है। यदि आपके कोच में भी कोई आपको आकार बोले की थोड़ा एडजस्ट कर लीजिए और यदि आप एडजस्ट नहीं करना चाहते है तो आप इसके बारे में IRCTC में आसानी से शिकायत दर्ज करवा सकते है।

यदि कभी भी कोई व्यक्ति बिना टिकट के आपके कोच में आकर घुस जाते है, और आपके कहने के बावजूद भी यदि कोच से बाहर नहीं जाते है। तो आप उस स्थिति में 138 रेलवे के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके शिकायत दर्ज करवा सकते है। या फिर आप सोशल मीडिया पर IRCTC और रेलवे को टैग भी कर सकते है।