नई दिल्ली: HMD ग्लोबल नोकिया 90 के दशक से एक के बाद एक स्मार्टफोन पेश करते आ रही है। अब बदलते समय के साथ कपंनी ने अपने फोन मे भी कई बदलाव किए है। अब कीपैड फोन के अलावा कपंनी Android फोन भी पेश करने लगी है। जो 4G के अलावा 5G नेटवर्क के साथ आ रहे है। साल 2020 में कंपनी ने Nokia 225 4G को पेश किया था। अब कंपनी इस फोन का अपग्रेड करके Nokia 225 4G (2024) लॉन्च करने जा रही है। यदि आप इस फोन के खरीदना चाहते है तो जान लें इसकी खासियत के बारे में..
Nokia 225 4G 2024 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
Nokia 225 4G 2024 के फीचर्स के बारे में बात करें तो इस फोन में इसकी स्क्रीन 2.4 इंच की देखने को मिल सकती है। इसके अलावा फोन में 64MB RAM और 128MB स्टोरेज दिया जा सकता है। यह फोन नोकिया सीरीज 30+ ओएस पर काम करेगा।
Nokia 225 4G 2024 की बैटरी
Nokia 225 4G 2024 की बैटरी के बारें में बात करें तो इस फोन में लंबे समय तक पावर देने के लिए 1450mAh की दमदार बैटरी दी गई है, जो एक बार चार्ज कर लेने पर कई दिन तक का बैकअप दे सकती है।
Nokia 225 4G 2024 का कैमरा
Nokia 225 4G 2024 के कैमरे के बारे में बात करें तो कंपनी एलईडी फ्लैश के साथ सिंगल कैमरा देने वाली है। जो 3 मेगापिक्सल का होगा।
Nokia 225 4G 2024 की कीमत
Nokia 225 4G 2024 की कीमत के बारे में बात करें तो इस फोन की यूरोप में कीमत 100 यूरो से कम बती जा रही है।